23 Apr 2024, 18:56:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

माही की बड़ी फैन हैं प्रीति जिंटा, इंदौर में बोलीं- मैं चाहती हूं धोनी पंजाब टीम से खेलें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 3 2018 4:21PM | Updated Date: May 3 2018 4:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मैं महेंद्र सिंह धोनी की फैन हूं। मैं चाहती हूं कि वे हमारी टीम पंजाब से खेलें, लेकिन ये संभव नहीं है। जब आईपीएल शुरू हुआ था तब से मैंने उन्हें देखा और समझा। धोनी कप्तान रहे हैं और उन्हें ग्राउंड का अच्छा अनुभव है, वे हार में शांत और जीत में एग्रेसिव नहीं होते हैं जो अद्भुत है। क्रिस गेल दुनिया के बेहतरीन और नम्बर वन खिलाड़ी हैं। हमारा सौभाग्य है कि वे हमारे साथ जुड़े हैं।
 
ये बात अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बुधवार को होलकर स्टेडियम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। प्रीति ने कहा, क्रिस गेल शानदार खिलाड़ी हैं। आईपीएल में वे ही खेल सकते हैं, जो टॉप पर हैं। वहीं, इंदौर की जनता के लिए बॉक्स आॅफिस खोल रहे हैं, क्योंकि लोगों ने परेशानी बताई थी कि आॅनलाइन टिकट में उन्हें  परेशानी हो रही है। गुरुवार को ओल्ड स्टेडियम में बॉक्स आॅफिस खुलेगा, जहां से टिकट लिए जा सकते हैं।
 
दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी हैं गेल 
प्रीति ने कहा, क्रिस गेल दुनिया के बेहतरीन और नंबर वन खिलाड़ी हैं। हमारा सौभाग्य है कि वे हमारे साथ जुडेÞ हैं। हमारी कोशिश थी कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ आगे जाएं। इससे पहले हुए आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों का गैप आ रहा था। जब पता चला कि क्रिस गेल आॅक्शन में हैं तो ये हमारा लक था कि वो हमें आखिरी समय में मिल गए। वे प्रोफेशनल हैं और हमेशा खुश रहते हैं। प्रीति ने कहा, युवराज सिंह भी शानदार प्लेयर हैं, जिन्होंने वर्ल्डकप में मैन आॅफ द सीरिज जीती थी, वहीं मुजीब 17 साल के हैं और जबर्दस्त गेंदबाज हैं। अश्विन उन्हें सिखा रहे हैं।  
 
एक खिलाड़ी पर टीम निर्भर नहीं रहती
प्रीति ने कहा, कभी भी एक खिलाड़ी पर पूरी टीम निर्भर नहीं रहती। हम चाहते हैं कि उन 11 सदस्यों में से हर दिन एक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे। पहली बार जब क्रिकेट देखा तो टीवी में बॉल नजर नहीं आती थी, लेकिन अब सब समझने लगी हूं। केएल राहुल ने आईपीएल-11 का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। प्रीति ने कहा, कौन-सी टीम में कौन से खिलाड़ी खेलते हैं, मैं बता नहीं सकती हूं ये गोपनीय रहता है। हमारी टीम में जितने भी खिलाड़ी हैं, वे सभी अद्भुत हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »