19 Apr 2024, 01:38:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

धर्मशाला में क्रिकेट म्यूजियम की नींव रखेंगे सचिन तेंदुलकर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2018 11:56AM | Updated Date: May 2 2018 11:58AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के मक्का कहने जाने वाले लार्ड्स की तर्ज पर एक क्रिकेट संग्रहालय क्रिकेट म्यूजियम खोला जाएगा। संग्रहालय की नींव क्रिकेट के भगवान और महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रखेंगे। इसके लिए मंगलवार को साढ़े बारह बजे गॉड आॅफ क्रिकेट सचिन धर्मशाला के गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सचिन सीधे द पवेलियन होटल के लिए रवाना हुए। सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं।

जानकारी मिली है कि सचिन तेंदुलकर चार दिन तक धर्मशाला में रुकेंगे। इस दौरान वह हिमाचल प्रदेश क्रिक्रेट एसोशिएसन की अकादमी में खिलाड़ियों को टिप्स भी देंगे। जानकारी के अनुसार, सचिन 12 बजकर 15 मिनट पर गग्गल एयरपोर्ट स्पाइस जेट के जरिए सपरिवार उतरे और गग्गल एयरपोर्ट से सीधे द-पवेलियन होटल चले गए।

 
बता दें कि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले से ही धर्मशाला में मौजूद हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सचिन तेंदुलकर का स्टैच्यू लगाया जाएगा। इनके अलावा, यहां भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले जैसे नामी खिलाड़ियों के स्टैच्यू भी रखे जाएंगे। साथ ही संग्रहालय में भारतीय क्रिकेट का इतिहास और अन्य सामान भी रखा जाएगा।
 
एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर दो मई को संग्रहालय की नींव रखेंगे। साथ ही खिलाड़ियों को टिप्स देंगे। जानकारी के अनुसार, यहां पर भारतीय टीम की जीती ट्रॉफियों की डमी भी प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा भारतीय टीम की अब तक की जर्सियां, बैट, बॉल सहित क्रिकेट की अन्य सामग्री को प्रदर्शित किया जाएगा।
 
धर्मशाला आने पर सचिन तेंदुलकर बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि परिवार समेत सचिन तेंडुलकर धर्मगुरु दलाईलामा से मिलेंगे। 3 मई को मैकलोडगंज में वह धर्मगुरु से विशेष मुलाकात करेंगे। बीते समय में भी कई बार सचिन दलाई लामा से मिलना चाहते थे, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि उनकी यह मन्नत पूरी होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »