29 Mar 2024, 20:05:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Cricket

धोनी-वॉटसन के तूफान में उड़ी दिल्ली, चेन्नई 13 रन से जीती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 1 2018 11:27AM | Updated Date: May 1 2018 11:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वॉटसन (78) और एमएस धोनी (51*) की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार को आईपीएल 2018 के 30वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रन से हरा दिया। पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 5 खोकर 198 रन ही बना सकी।
 
दिल्ली को पहला झटका युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के तौर पर लगा। उन्हें के एम आशिफ ने अपना शिकार बनाया। शॉ ने 5 गेंदों पर 9 रन की छोटी सी पारी खेली। अपने पहले ही ओवर में शॉ को चलता करने के बाद आशिफ ने कॉलिन मुनरो का विकेट भी चटकाया। मुनरो ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। दूसरे विकेट के लिए मुनरो और अय्यर के बीच 36 रन की साझेदारी हुई।
 
दिल्ली का तीसरा बड़ा झटका कप्तान श्रेयस अय्यर के तौर पर लगा। अय्यर और पंत के बीच तालमेल की कमी के कारण रन आउट होकर पवेलियन जाने पर मजबूर हुए। उन्होंने 14 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। अय्यर के बाद आए ग्लेन मैक्सवेल भी ज्यादा कुछ करने में कामयाब नहीं रहे। वह रविंद्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। मैक्सवेल ने महज 6 रन की पारी खेली। 
 
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने शेन वॉटसन (78) और एमएस धोनी (51*) की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार को आईपीएल 2018 के 30वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य रखा था। पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने आईपीएल के इस जीन में ऐतिहासिक शुरूआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 102 रन की साझेदारी हुई ही थी कि युवा तेज गेंदबाज विजय शंकर ने लॉन्ग आॅफ नें ट्रेट बोल्ट के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। 
 
फाफ 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। पहले विकेट के लिए वॉटसन और फाफ बीच की साझदारी आईपीएल के इस सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी है। फाफ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चेन्नई के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को ग्लेन मैक्सवेल ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। रैना डगआउट पवेलियन लौटे।
 
14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई का सबसे महत्वपूर्ण विकेट गिरा। दिल्ली के अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा ने शेन वॉटसन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने प्लंकेट के हाथों वॉटसन को कैच आउट कराया। इस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 78 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195 का था। वहीं, आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अंबाती रायडू रनआउट हो गए। रायडू ने 24 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 170 की स्ट्राइक रेट के साथ 41 रन बनाए। 
 
चौथे विकेट के लिए रायडू और धोनी के बीच 79 रन की साझेदारी हुई। वहीं, धोनी 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा, ग्लेन मैक्सवेल और विजय शंकर ने संयुक्त रूप से 1-1 विकेट लिए।
 
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2018 के 30वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार बदलाव किया है, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। चेन्नई ने अपनी टीम में फाफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा, लुंगी एन्गिडी और केएम आसिफ को शामिल किया है।
 
नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम फिर से जीत की राह पर लौटी है। अंक तालिका में दूसरे नंबर पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर से दिल्ली को मात देकर शीर्ष पर जाने की कोशिश करेगी। वहीं, दिल्ली की टीम अपनी संभावनाओं को कायम रखने के लिए प्रयासरत रहेगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »