28 Mar 2024, 23:59:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विदर्भ बना ईरानी ट्रॉफी का चैंपियन, वसीम जाफर मैन आॅफ द मैच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 19 2018 10:53AM | Updated Date: Mar 19 2018 10:54AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नागपुर। रणजी चैंपिनय विदर्भ ने रविवार को यहां शेष भारत के खिलाफ नीरस ड्रॉ के रूप में छूटे ईरानी ट्रॉफी मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर खिताब जीता। अनुभवी वसीम जाफर मैन आॅफ द मैच रहे, जिनकी 286 रन की पारी के बूते विदर्भ ने अपनी पहली पारी रेकॉर्ड 7 विकेट पर 800 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। मैच के 5वें दिन की शुरुआत शेष भारत ने 6 विकेट पर 236 रन से की। हनुमा विहारी (183) और हरफनमौला जयंत यादव (96) के बीच 216 रन की साझेदारी के बावजूद शेष भारत की टीम खेल के 5वें और अंतिम दिन 390 रन पर सिमट गई।
 
विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 410 रन की बढ़त मिली, लेकिन उसने फालोआन देने के बजाय दूसरी पारी शुरू की और जब अंपायरों ने दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ घोषित करने का फैसला किया तब, उसने बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाए थे।  शेष भारत की पारी विहारी के इर्द गिर्द घूमती रही। शनिवार को 6 विकेट 98 रन पर गंवाने बाद विहारी और जयंत ने 216 रन की साझेदारी की। पारी के 106वें ओवर में आदित्य सरवटे (97 रन पर तीन विकेट) ने जयंत को आउट कर विदर्भ को दिन की पहली सफलता दिलाई।
 
उनके आउट होने के बाद विहारी ने शाहबाज नदीम (15) के साथ 58 रन जोड़े। विहारी आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी रहे, जिनका विकेट भी सरवटे ने ही लिया। उन्होंने 327 गेंद की मैराथन पारी में 23 चौके और 3 छक्के लगाए। विदर्भ को रविवार को 4 सफलता मिली, जिसमें सरवटे को 3 सफलता मिली, जबकि एक अन्य विकेट उमेश यादव (72 रन पर दो विकेट) ने लिया। इससे पहले रजनीश गुरबानी ने 4 विकेट लिए थे। जब मैच ड्रॉ समाप्त घोषित किया गया तब अक्षय वाडकर 50 रन पर और संजय रामास्वामी ने 27 रन पर खेल रहे थे। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »