20 Apr 2024, 10:31:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया, कार्तिक के छक्‍के से बना चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 19 2018 10:50AM | Updated Date: Mar 19 2018 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदाहास ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पारी की अंतिम बॉल पर भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार को छक्का लगाते हुए मैच खत्म कर दिया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए, जबकि भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह यह भारत की यह बांग्लादेश के खिलाफ 8 मैच में 8वीं जीत रही। 
 
166 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दो ओवरों में 24 रन बनाते हुए जोरदार शुरूआत की, लेकिन 32 रन के टीम स्कोर पर दो अहम विकेट गिर जाने के बाद भारत मुश्किल में आ गया। शिखर धवन जहां 10 रन बनाकर शाकिब की बॉल पर चलते बने, वहीं सुरेश रैना बिना खाता खोले रुबेल की बॉल पर विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों लपके गए। 
 
रोहित की कप्तानी पारी 
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। खतरनाक होती इस जोड़ी को रुबेल हुसैन ने तोड़ा। उन्होंने लोकेश राहुल को 24 रनों के निजी स्कोर पर सब्बीर के हाथों कैच कराया। राहुल ने 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में टी-20 करियर की 14वीं फिफ्टी पूरी की। टीम इंडिया 100 रनों के करीब थी तभी नजमुल इस्लाम को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में कप्तान रोहित महमूदुल्लाह के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 56 रनों की पारी में 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। 
 
कार्तिक ने ऐसे बदला मैच 
मैच का 18वां ओवर सबसे अहम रहा। मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर में सिर्फ 1 रन बना, वही भी लेग बाई। इस ओवर में मनीष पांडे बड़ी हिट लगाने के चक्कर में सब्बीर के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली। जब वह आउट हुए तो लग रहा था भारत दबाव में आ जाएगा, लेकिन दिनेश कार्तिक ने आते ही तूफानी बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने रुबेल द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रन जुटाकर मैच में रोमांच भर दिया। अब अंतिम ओवरों में भारत को जीत के लिए चाहिए थे 12 रन। सौम्य सरकार द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर विजय शंकर आउट हुए। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने जोरदार हिट लगाकर तमाम भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया। 
 
बांग्लादेश की पारी का रोमांच 
इससे पहले बांग्लादेश ने सब्बीर रहमान (77) की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। एक वक्त लग रहा था कि बांग्लादेश 120 रन के आस-पास रहेगा, लेकिन सब्बीर ने बेजोड़ पारी खेलकर उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। उनके अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके, जबकि जयदेव उनादकत को 2 और सुंदर को 1 विकेट मिला। 
 
बांग्लादेश की खराब शुरूआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। उसे पहला झटका लिटन दास के रूप में लगा। उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने 11 रन के निजी स्कोर पर सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद चहल ने तमीम इकबाल (15) और सौम्य सरकार (1) को क्रमश: शार्दुल ठाकुर और शिखर धवन के हाथों लपकवाकर बांग्लदेश को बैकफुट पर ला दिया।
 
उसका तीसरा विकेट 33 रन के टीम स्कोर पर गिरा। बांग्लादेश की टीम संभलती इससे पहले ही चहल ने जोरदार फॉर्म में चल रहे विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (9) को चलता कर दिया। चहल ने मुशफिकुर को 68 रनों के टीम स्कोर पर विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद सब्बीर और महमूदुल्लाह ने 5वें वकेट के लिए 36 रन जोड़ते हुए बांग्लादेश का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »