20 Apr 2024, 06:16:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट के लिए बहुत खास है 16 मार्च, सचिन सहित इन्‍होंने बनाए थे ये रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 18 2018 2:07PM | Updated Date: Mar 18 2018 2:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। क्रिकेट में रिकॉर्ड के लिहाज से कई तारीखें खास रही हैं लेकिन 16 मार्च की अहमियत सबसे ज्यादा है। इस दिन तीन ऐसे रेकॉर्ड बने हैं,जिनका टूटना बेहद मुश्किल है। सचिन तेंडुल्कर को 100वां शतक,हर्शल गिब्स के एक ओवर में 6 छक्के वो भी विश्वकप में और नाथन एस्टल को सबसे तेज दोहरा शतक इसी दिन बना है। 
 
एस्टल ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक
16 मार्च को न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था। आॅलराउंडर नाथन ने 168 गेंदों में 222 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने अपनी इस पारी के 200 रन महज 153 गेंदों में ही पूरा कर लिए। उन्होंने अपनी पारी में खूब चौकों-छक्कों की बरसात की। नाथन ने 28 चौके और 11 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 132.14 का रहा। हालांकि इस दौरान नाथन आॅस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का एक रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। नाथन ने दोहरा शतक पूरा करने के लिए 217 मिनट तक का समय लिया, वहीं ब्रैडमैन ने 214 मिनट में ही सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया था। क्राइसचर्च में खेले गए इस मैच मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 228 रन बनाए, वहीं जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 147 पर सिमट गई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 468 रन बनाकर घोषित की और न्यूजीलैंड के सामने 549 रनों का लक्ष्य रखा। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के 3 विकेट 119 रनों पर गिर गए। मैच अंग्रेजों की मुट्ठी में था, लेकिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नाथन एस्टल ने आते ही चौकों-छक्कों की बरसात करना शुरू कर दी और अंग्रेजों की नींद उड़ाते हुए अकेले ही टीम को जीत के करीब ले गए,लकिन जिता नही सके। 
 
जब सचिन ने पूरा किया शतकों का शतक
सचिन तेंडुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मार्च को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में शतक लगाया। सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली। यह सचिन के बल्ले से निकला 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। और यहां उनसे पहले कोई नहीं पहुंचा था। सचिन का 99वां शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च 2011 को विश्व कप के दौरान बना था। इसके बाद सचिन एक साल चार दिन तक 99 के आंकड़े पर रहे। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। इसके अलावा आॅस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज में भी सचिन खेले लेकिन 100 शतकों तक नहीं पहुंच पाए। वह कई मौकों पर इसके नजदीक आए। इस दौरान उन्होंने 34 पारियां खेलीं। लेकिन आखिर वह इंतजार खत्म हुआ मशरफे मुतुर्जा की गेंद पर। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला वनडे शतक था। इसके साथ ही उन्होंने हर पूर्ण सदस्य के खिलाफ वनडे और टेस्ट सेंचुरी लगाने का रेकॉर्ड पूरा किया।
 
गिब्स ने बनाया एक आवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड 
खेल की दुनिया में वैसे तो हमेशा नए-नए कीर्तिमान बनते रहते हैं, लेकिन कुछ कीर्तिमान और उपलब्धियां ऐसी होती हैं, जो किसी खिलाड़ी के नाम हमेशा बनी रहती है। ऐसा ही एक कारनामा दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने ठीक 11 साल पहले 2007 वनडे विश्व कप में 16 मार्च को बासेटेरे में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया था। वे किसी विश्व कप मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। एक ओवर में छह छक्के तो इससे पहले भी लगाए जा चुके थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और विशेषकर विश्व कप में ऐसी उपलब्धि हासिल करने का यह पहला मौका था। गिब्स की इस उपलब्धि में वॉर्नर पार्क के अपेक्षाकृत छोटे मैदान ने पूरी मदद की। उन्होंने डच पार्ट टाइम लेग स्पिनर डॉन वॉन बुंगे के ओवर में इतिहास रचा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »