25 Apr 2024, 18:36:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

T-20 त्रिकोणीय सीरीज : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 9 2018 10:48AM | Updated Date: Mar 9 2018 10:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। शिखर धवन की 43 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से बनाई गई  55 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय  पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही क्षेत्रों में भारतीय टीम, बांग्लादेश पर भारी पड़ी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन तक ही सीमित रखा।
 
भारत के लिए जयदेव उनादकट ने तीन और विजय शंकर ने दो विकेट लिए। जवाब में टीम इंडिया ने जीत के लिए जरूरी 140 रनों का लक्ष्य 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सुरेश रैना ने 28 रन और पांडे ने 27 रन की पारी खेली। भारतीय टीम की यह बांग्लादेश पर लगातार छठी जीत है। धवन का यह प्रतियोगिता में लगातार दूसरा अर्धशतक है।
 
बांग्लादेश के लिए पहला ओवर मुस्तफिजुर रहमान और दूसरा ओवर  तस्कीन अहमद ने फेंका। इन दोनों ओवरों में 9-9 रन बने। तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए रुबेल हुसैन का स्वागत भी रोहित ने पहली गेंद पर चौका लगाकर किया। इस ओवर में भी 9 रन बने। चौथे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने रोहित शर्मा (17रन, 13 गेंद, तीन चौके) को बोल्ड कर बांग्लादेश को पहली कामयाबी दिलाई। 
 
रोहित लगातार दूसरे मैच में बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। 4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 40 रन था। बल्लेबाजी में पहले क्रम पर प्रमोट किए गए ऋषभ पंत मौके का लाभ नहीं उठा सके और महज 7 रन (एक चौका) बनाने के बाद रुबेल हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। 
 
रुबेल के इस ओवर में इस ओवर में नए बल्लेबाज सुरेश रैना को भी जीवनदान मिला जब मेहदी हसन कैच नहीं पकड़ सके। पारी के सातवें ओवर में रैना ने मेहदी हसन को छक्का जड़ते हुए भारत को 50 रन के पार पहुंचाया। इस ओवर में 8 रन बने। 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 81 रन था। 
 
फायदा नहीं उठा सके बांग्लादेशी बल्लेबाजी
भारतीय गेंदबाजों जयदेव उनादकट, विजय शंकर, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुरऔर वाशिंगटन सुंदर ने किफायती गेंदबाजी भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए निधास ट्राफी त्रिकोणीय टी-20 टूनार्मेंट के दूसरे मैच में आज यहां बांग्लादेश को आठ विकेट पर 139 रन ही बनाने दिए।
 
भारत का क्षेत्ररक्षण हालांकि अच्छा नहीं रहा और वह बांग्लादेश के बल्लेबाज थे जिन्होंने लचर प्रदर्शन करके मौकों का फायदा नहीं उठाया। दास तब दोहरे अंक में भी नहीं पहुंचे थे जब सुरेश रैना और शंकर ने उनको जीवनदान दिया। बांग्लादेश की पारी में लगातार विकेट गिरते रहे। उसकी तरफ से लिट्टन दास ने सर्वाधिक 34 और शब्बीर रहमान ने 30 रन बनाये। 
 
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की छठी जीत
अंतरराष्ट्रीय टी२० क्रिकेट में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की यह बांग्लादेश पर लगातार छठी जीत है। इससे पहले टीम जीत का पंजा लगा चुकी है। 
 
शब्बीर ने लगाए अच्छे शॉट
भारत ने पहले पांच ओवरों में ही सौम्य सरकार (14) और आक्रामक बल्लेबाज तमीम इकबाल (15) की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को दबाव में ला दिया था। चहल ने उनादकट की गेंद पर सरकार का खूबसूरत कैच लिया जबकि तमीम ने ठाकुर की गेंद पर आसान कैच थमाया। शंकर ने मुशफिकर रहीम (18) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट लिया। अपने अगले ओवर में उन्होंने कप्तान महमुदुल्लाह (एक) को भी पवेलियन भेजा। बांग्लादेशी बल्लेबाज शुरू से चहल की फिरकी को समझने में नाकाम रहे जिन्होंने दास के रूप में अपना एकमात्र विकेट लिया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »