25 Apr 2024, 09:48:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टी-20 त्रिकोणीय सीरीज : कल बांग्‍लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 7 2018 4:29PM | Updated Date: Mar 7 2018 5:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में मिली पांच विकेट की करारी हार के बाद जब गुरूवार को दूसरे मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में वापसी करना होगा। त्रिकोणीय सीरीज में हर टीम को दो-दो मैच खेलने हैं और शीर्ष दो टीमों के बीच 18 मार्च को फाइनल खेला जाना है। अपने कई सीनियर खिलाड़ियों  विश्राम देकर युवा खिलाड़ियों के भरोसे उतरी भारतीय टीम पहले मुकाबले में 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बावजूद इसका बचाव नहीं कर सकी।
 
शिखर धवन ने 49 गेंदों पर छह छक्कों और छह चौकों की मदद से 90 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के शून्य और सुरेश रैना के एक रन पर आउट होने का टीम की स्‍कोरिंग पर असर पड़ा। मनीष पांडे ने 37, रिषभ पंत ने 23 और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 13 रन बनाए लेकिन टीम 200 के आंकड़े से कहीं पीछे रह गई। 
 
श्रीलंका ने लक्ष्य का बेहतरीन ढंग से पीछा किया और अपना पांचवां विकेट 136 रन पर गंवाने के बावजूद 18.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैच में जयदेव उनादकट का पारी का 18वां ओवर निर्णायक साबित हुआ जिसमें दो चौकों और एक छक्के सहित कुल 16 रन पड़े। आईपीएल में मोटी कीमत पाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को यह सीखना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आईपीएल के मुकाबले काफी अलग है।
 
इस सीरीज में भारत की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद कहा कि 174 रन पार स्कोर था जबकि इस सपाट विकेट पर अंतिम ओवरों में और तेजी लाई जा सकती थी। अपनी गेंदबाजी का बचाव करते हुए रोहित ने कहा - हमारे गेंदबाजों ने सबकुछ किया लेकिन कई बार जो आप चाहते हैं वह नहीं हो पाता है। हमारे पास नए गेंदबाज हैं लेकिन गेंदबाजी लाइनअप में काफी अनुभव है।
 
रोहित ने भरोसा जताया कि टीम पहले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन करेगी। रोहित को अपने प्रदर्शन में भी सुधार लाने की सख्त जरूरत है। वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने का रिकाॅर्ड अपने नाम रखने वाले हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में दो टेस्ट, छह वनडे और तीन ट्वंटी-20 मैचों में मात्र एक शतकीय पारी खेली थी और उनके नाम कोई अर्धशतक नहीं था। इस मैच में भी वह शून्य पर आउट हो गए थे।
 
बांग्‍लादेश की कमान महमूदुल्लाह के हाथों में है जिन्हें धुरंधर आॅलराउंडर शाकिब अल हसन के हटने के बाद कप्तानी पर बरकरार रखा गया है। बांग्‍लादेशी टीम के पास इमरूल काएस, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, सौम्य सरकार और तमीम इकबाल जैसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो दूसरी टीम का काम खराब कर सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »