19 Apr 2024, 02:56:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पाकिस्तानी के इस खिलाड़ी ने बनाया ऐसा अद्भुत रिकॉर्ड, कभी तोड़ना मुश्किल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 27 2018 10:40AM | Updated Date: Feb 27 2018 5:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सुपर लीग में क्युयेता ग्लेडिएटर के गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने फटाफट क्रिकेट के नए फार्मेट टी-20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना आने वाले सालों में गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है। लाहौर कलंदर के खिलाफ खेले गए मैच में खब्बू स्पिनर मोहम्मद नवाज ने अपने चार ओवर में एक मेडन फेंकते हुए महज चार रन देकर दो विकेट झटके। मैच दौरान उनका इकॉनमी रेट मात्र एक रहा। 
 
जो कि टी-20 क्रिकेट में अब तक की सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी गेंदबाजी है। बाएं हाथ के आॅर्थोडोक्स गेंदबाज नवाज ने पाकिस्तान की तरफ से तीन टेस्ट, दस वनडे और आठ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। नवाज पाकिस्तान की ओर से आॅलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। 
 
मलेशिया के अरुल का रिकॉर्ड तोड़ा
टी-20 क्रिकेट में वैसे सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का रिकॉर्ड मलेशिया के अरुल विवासन सुपियाह के नाम पर है। उन्होंने जुलाई 2011 में कार्डिफ के मैदान पर समरसेट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 3.4 ओवर में पांच रन देकर 6 विकेट झटके थे। तब उनका इकॉनमी रेट प्रति ओवर 1.36 रहा था। 
टी-20 इंटरनेशनल में मेंडिस हैं टॉप पर
टी-20 इंटरनेशनल सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम पर है। मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में चार ओवर में दो मेडन फेंककर 8 रन देते हुए 6 विकेट झटके थे। 
 
भारत की ओर से चहल टॉप पर : टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल एकमात्र ऐसे भारतीय स्पिनर हैं, जिन्होंने छह विकेट झटके हैं। चहल ने बीते साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने चार ओवर में 25 रन देकर छह विकेट झटके थे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »