25 Apr 2024, 16:25:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विजय हजारे ट्राॅफी का फाइनल मैच कल, भिड़ेगी ये दोनों टीमें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2018 5:24PM | Updated Date: Feb 26 2018 5:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच एकदिवसीय राष्ट्रीय चैंपियन बनने के लिए यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में मंगलवार को विजय हजारे ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जबर्दस्त भिड़ंत होगी। सौराष्ट्र 10 साल के अंतराल के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। सौराष्ट्र ने 2007-08 में विशाखापत्तनम में खेले गए फाइनल में बंगाल को हराया था। उसके सामने अब कर्नाटक की चुनौती होगी जिसने 2013-14 और 2014-15 में लगातार यह खिताब जीता था। 
 
दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। कर्नाटक ने आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (26 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद मयंक अग्रवाल (81) और कप्तान करुण नायर (नाबाद 70) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 155 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत महाराष्ट्र को 117 गेंद शेष रहते नौ विकेट से पीटकर फाइनल में जगह बनाई थी। 
 
 कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 44.3 ओवर में 160 रन पर ढेर करने के बाद 30.3 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बनाकर जीत हासिल की थी। शानदार फार्म में खेल रहे मयंक ने 86 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के के दम पर 81 रन ठोके। सौराष्ट्र के लिए मयंक को रोकना एक बड़ी चुनौती होगी जिनके अब टूर्नामेंट में 633 रन हो गए हैं और वह किसी राष्ट्रीय घरेलू टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सौराष्ट्र को भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को भी थामना होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में 90 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत नाबाद 70 रन बनाए थे।
 
सौराष्ट्र को 10 साल बाद अपने पहले विजय हजारे ट्राॅफी खिताब के लिए भारतीय सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा से खासी उम्मीदें होंगी। सौराष्ट्र ने आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा (56) और अर्पित वास्वदा (58) के शानदार अर्धशतकों के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर धर्मेंद्रं सिंह जडेजा (40 रन पर चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से आंध्र को 59 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। 
 
सौराष्ट्र ने 49.1 ओवर में 255 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद आंध्र की टीम को 45.3 ओवर में 196 रन पर लुढ़का दिया था। सौराष्ट्र की यह जीत इसलिए भी सराहनीय रही कि उसने आंध्र की उस टीम को हराया जो अपने  सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
जडेजा के लिए यह मुकाबला खासा महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह पिछले साल श्रीलंका दौरे में भारतीय वनडे और ट्वंटी-20 टीमों से बाहर हो जाने के बाद अब तक सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। जडेजा का एक शानदार प्रदर्शन कर यदि सौराष्ट्र को चैंपियन बनाता है तो वह उनके लिए अगले साल होने वाले विश्वकप का रास्ता भी खोल सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »