25 Apr 2024, 12:18:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL के दौरान हो सकते हैं महिला T-20 मैच, BCCI कर रहा विचार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2018 5:13PM | Updated Date: Feb 26 2018 5:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस साल अप्रैल-मई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दौरान महिलाओं के ट्वंटी-20 प्रदर्शन मैच आयोजित कराने पर विचार कर रहा है। बीसीसीआई महिला ट्वंटी-20 लीग को शुरु करने से पहले ट्वंटी-20 प्रदर्शन का आयोजन कर इसे परखना चाहता है। बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) के चेयरमैन विनोद राय इस वर्ष महिला आईपीएल लीग कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। 
 
राय ने कहा - बीसीसीआई इस वर्ष महिला आईपीएल आयोजित करने को लेकर प्रतिबद्ध है और उससे पहले हम कुछ प्रदर्शनी मैच कराना चाहते हैं। सीओए की सदस्य और महिला क्रिकेट टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुलजी का मानना है कि महिला लीग शुरु करने से पहले बहुत कुछ तैयारी करने की जरुरत है। 
 
इडुलजी ने कहा - आईपीएल संचालन परिषद इस पर विचार कर सकता है। हम सब महिला आईपीएल कराने को लेकर उत्सुक हैं। लेकिन समय को देखते हुए इस वर्ष अब इसमें काफी देरी हो चुकी है। लीग के लिए हमें एक अलग विंडो की जरुरत है और इसके लिए हमें काफी रणनीति बनाने की जरुरत है।
 
भारतीय महिला टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और फिर उसके बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ त्रिकोणीय सीरीज में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए प्रदर्शनी मैच में खेलना संदिग्ध नजर आता दिख रहा है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »