28 Mar 2024, 14:06:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

स्टीवन स्मिथ ने की विराट कोहली की तारिफ, बोल दी ये बड़ी बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2018 12:54PM | Updated Date: Feb 23 2018 12:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबर्न। आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने टीम इंडिया के कप्तान की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें विराट कोहली से काफी कुछ सीखने को मिला है। विराट कोहली और स्मिथ के बीच मैदान के बाहर और अंदर काफी समय पर मनमुटाव देखने को मिला है और पिछले साल भारत दौरे पर भी आॅस्ट्रेलियाई कप्तान और भारतीय कप्तान में डीआरएस को लेकर बहस हुई थी।
 
इसके अलावा दोनों खिलाड़ी मैदान पर भी काफी आक्रामक दिखते हैं। स्मिथ ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा - मैंने विराट कोहली से थोड़ा बहुत सीखा है कि वह कैसे स्पिन को और तेज गेंद को आॅफ साइड में खेलते हैं। इसके अलवा दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के बीट को भी कॉपी किया है कि कैसे वह रिवर्स गेंद को खेलते हैं।
 
उन्होंने कहा कि विराट-डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हैं और वह इनसे सीखने की कोशिश करते हैं।  स्मिथ ने विलियम्सन की तारीफ करते हुए कहा - कुछ साल पहले मैनें विलियम्सन के जैसा खेलने की कोशिश की। मैंने बहुत सारे लोगों को देखा है कि वे कैसे खेलते हैं। उनसे मैंने सिर्फ सीखने की कोशिश की। ये खिलाड़ी विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। आप हमेशा कोशिश करें और जो आप कर सकते हैं करते रहें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »