19 Apr 2024, 09:13:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

2nd टी-20 आज- विराट के निशाने पर ये बड़े रिकॉर्ड, रचेंगे इतिहास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2018 10:34AM | Updated Date: Feb 21 2018 10:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सेंचुरियन। एकदिवसीय क्रिकेट में लीजेंड सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका दौरे में बचे आखिरी दो मैचों में महान डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलने और महान विवियन रिचर्ड्स के क्लब में पहुंचने का सुनहरा मौका है। 
 
साउथ अफ्रीका दौरे में जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे विराट इस दौरे में अब तक 10 मैचों की 13 पारियों में 87.00 के औसत और 82.38 के स्ट्राइक रेट के साथ चार शतकों और दो अर्धशतकों सहित 870 रन बना चुके हैं। वह एक अंतरराष्ट्रीय दौरे में 1000 रन पूरे करने मात्र 130 रन दूर हैं। विराट को इस दौरे में अब दो टी-20 मैच खेलने हैं। अभी तक यह उपलब्धि सिर्फ वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के नाम है, जिन्होंने 1976 में इंग्लैंड में 1045 रन बटोरे थे। रिचर्ड्स ने वनडे में 216 रन और चार टेस्टों में  829 रन बनाए थे।
 
अफ्रीका को खलेगी डीविलियर्स की कमी 
टीम के पास उनके अनुभवी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स भी नहीं हैं और उनकी अनुपस्थिति का प्रभाव साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन पर साफ नजर आया। डी विलियर्स छठे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे और इस कारण वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में देखा जाए, तो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को अधिक मेहनत करनी होगी। जहां तक गेंदबाजों का सवाल है, तो जूनियर डाला ने सबसे अधिक विकेट लिए थे। 
 
विराट के निशाने पर ये बड़े रिकॉर्ड
इस मैच में कप्‍तान विराट कोहली दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। टी-20 में 2000 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही विराट कोहली के सामने एक और बड़ा रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के साथ ही वो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ देंगे। कोहली 130 रन बनाने के साथ ही किसी एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने ऐसा किया था।
 
18 रन बनाते ही बन जाएंगे.... 
विराट कोहली टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले 2000 अंतरराष्ट्रीय टी-20 रनों से सिर्फ 44 रन दूर थे लेकिन पहले टी-20 मैच में वो 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिससे वो इस रिकॉर्ड को पूरा नहीं कर सके। हालांकि फासला कम जरूर हो गया है। अब विराट कोहली को 2000 टी-20 रनों तक पहुंचने के लिए सिर्फ 18 रनों की जरूरत है जो इत्तेफाक से उनका जर्सी नंबर भी है। विराट अगर ये आंकड़ा छू लेते हैं तो वो इस प्रारूप में 2000 रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। 
 
सिर्फ इन दिग्गजों से पीछे
अब तक ये सफलता सिर्फ न्यूजीलैंड के दो धुरंधर हासिल कर पाए हैं। ये खिलाड़ी हैं शीर्ष पर मौजूद मार्टिन गुप्टिल (2250 रन) और पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (2140 रन)। गुप्टिल ने इतने रन 74 मैचों में बनाए हैं जबकि मैकुलम ने 70 मैचों में। जबकि विराट कोहली अब तक 56 मैचों में ही 1982 रनों तक पहुंच गए हैं।
 
एक और बड़े रिकॉर्ड के करीब
यही नहीं, विराट एक दौरे पर 1000 रन के रिकॉर्ड के भी बेहद करीब हैं। विराट ने अब तक इस दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज में कुल 844 रन बनाए हैं और टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले उनको ये आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 156 रनों की जरूरत थी, जिसमें से 26 रन उन्होंने पहले टी-20 में बना दिए हैं। यानी अब विराट को सिर्फ 130 रनों की जरूरत है। अगर वो कैसा कर लेते हैं तो वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के बाद वो ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। रिचर्ड्स ने 1976 के इंग्लैंड दौरे पर 1045 रन बनाए थे। देखना दिलचस्प होगा कि विराट ये रिकॉर्ड कल दूसरे टी-20 में ही पूरा कर लेते हैं या उन्हें तीसरे टी-20 का भी इंतजार करना होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »