28 Mar 2024, 15:46:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कुलदीप यादव को मिला साल का सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी का अवॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2018 12:33PM | Updated Date: Feb 20 2018 12:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वर्ष 2017 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दुनियाभर के बल्लेबाजों को चमत्कृत कर देने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को क्रिकइंफो अवॉर्ड्स के 11 वें संस्करण में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ नवोदित खिलाड़ी के अवॉर्ड के लिए चुना गया है।  
 
शादाब खान से कहीं आगे कुलदीप 
कुलदीप का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट आॅस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का धर्मशाला टेस्ट में था। कुलदीप ने वर्ष में 22.18 के औसत से 43 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए और वह अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने कहीं आगे रहे जिन्होंने 25.35 के औसत से 34 विकेट लिए। 
 
कई दिग्‍गज हुए शमिल
क्रिकइंफो अवार्ड्स के 11वें संस्करण की जूरी में इयान चैपल, कॉर्टनी वॉल्श, रमीज राजा, डेरिल कुलिनन, अजित आगरकर और मार्क निकोलस जैसे दिग्गज शामिल थे। स्टीवन स्मिथ, नाथन लियोन, हीथर नाइट, फखर ज़मान और मोहम्मद आमिर 2017 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस अवार्ड के विजेताओं में शामिल रहे। 
 
सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ
स्मिथ को भारत के खिलाफ पुणे में आॅस्ट्रेलिया की अप्रत्याशित जीत में शानदार 109 रन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजी पुरस्कार के लिए चुना गया। उन्होंने गाबा में साढ़े आठ घंटे में बनाए गए अपने नाबाद 141 और शाई होप के डेडिग्ले में मैच विजयी शतक को पछाड़ा। आॅस्ट्रेलिया के आॅफ स्पिनर नाथन लियोन के 50 रन पर आठ विकेट सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।
 
उन्होंने भारत के आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बेंगलुरु के इसी टेस्ट में 41 रन पर छह विकेट के प्रदर्शन को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में विश्व कप विजेता बनाने वाली नाइट को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ कप्तान का अवॉर्ड मिला। नाइट ने आॅस्ट्रेलिया के स्मिथ, भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता बनाने वाले सरफराज अहमद को पछाड़ा। 
 
राशिद को एसोसिएट गेंदबाजी अवॉर्ड 
दोनों एकदिवसीय अवार्ड आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तान के हिस्से में गए। जमान को भारत के खिलाफ फाइनल में नाबाद 114 रन बनाने और मोहम्मद आमिर को 16 रन पर तीन विकेट के स्पैल के लिए क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी अवॉर्ड का सम्मान मिला।
 
इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के रोहित शर्मा के तीसरे दोहरे शतक और राशिद खान के वेस्ट इंडीज के खिलाफ सात विकेट के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। राशिद को इस वर्ष तीन अवॉर्ड के लिए नामित किया गया जो किसी खिलाड़ी के लिए सर्वाधिक था। उन्हें 18 रन पर सात विकेट के प्रदर्शन के लिए एसोसिएट गेंदबाजी अवॉर्ड मिला। 
 
एविन को मिला बल्लेबाजी अवॉर्ड
टी-20 बल्लेबाजी अवार्ड एविन लुइस को उनके नाबाद 125 रन के लिए मिला, जो उन्होंने भारत के खिलाफ किंग्स्टन में बनाया, जबकि टी-20 गेंदबाजी अवॉर्ड भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन पर छह विकेट के प्रदर्शन के लिए मिला।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »