19 Apr 2024, 13:04:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट कोहली ने बताई हार की ये वजह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 11 2018 4:48PM | Updated Date: Feb 11 2018 4:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जोहानसबर्ग। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में मिली हार के बाद माना कि जिस तरह से टीम ने हाथ आए मौकों को गंवाया उसके बाद वह जीत की हकदार नहीं थी। 
 
विराट ने बताई ये वजह
भारत मौजूदा छह मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है और शनिवार को हुए मैच में उसके पास जीत के साथ 25 साल बाद सीरीज कब्जाने का मौका था लेकिन मेजबान टीम ने इस मैच में पांच विकेट की जीत के साथ स्थिति को बदल दिया है। मैच के बाद विराट ने टीम की अहम मौकों पर गलतियों को इस हार की मुख्य वजह बताया।
 
गुलाबी जर्सी का इतिहास भी कायम
वर्षा प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 ओवर में 202 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 15 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम ने गुलाबी जर्सी में अपने मैच को कभी नहीं हारा है और उसने इसी के साथ अपने अपराजेय क्रम को भी बनाए रखा। कप्तान ने कहा - आपको हाथ आए मौकों को भुनाना चाहिए था।
 
मिलर को मिले कई जीवनदान 
मैच में डेविड मिलर को दो बार जीवनदान मिला जबकि उस समय तक भारत की स्थिति नियंत्रित थी। श्रेयस अय्यर और फिर युजवेंद्र चहल ने दो बार मिलर के कैच टपकाए और उन्होंने 39 रन की अहम पारी खेल दी। इसी ओवर में उन्हें नो बॉल से भी राहत मिली। 
 
मिलर-हैनरी मैच ले गए
विराट ने कहा - जब ए बी डीविलयर्स आउट हुए तब हम पूरी तरह से आश्वस्त थे और लगा कि मैच हमारे हाथ में है लेकिन मिलर और हैनरी क्लासेन ने मैच हमारे हाथ से निकाल लिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »