29 Mar 2024, 03:14:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रॉस टेलर बोले - बुमराह हमें परेशान कर सकते हैं...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2020 3:14PM | Updated Date: Feb 19 2020 4:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी टीम को आगाह किया है कि आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वह सिर्फ जसप्रीत बुमराह पर ही अपना पूरा ध्यान न लगाए बल्कि अन्य भारतीय गेंदबाजों को पूरी एकाग्रता के साथ खेलें।
 
न्यूजीलैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज में भारतीय पैस अटैक अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के सबसे शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं चटका सके। इसके फलस्वरुप बुमराह को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि, तेज गेंदबाजी आक्रमण को अनुभवी इशांत शर्मा के आने से काफी बल मिला है। इशांत पिछले सप्ताह ही फिट घोषित हुए हैं और अब वेलिंगटन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा है।
 
रॉस टेलर ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर हम सिर्फ बुमराह को देखते हैं तो ये हमारे लिए मुश्किल भरा होगा। मुझे लगता है कि उनकी पूरी गेंदबाजी लाइनअप शानदार है। जाहिर है शर्मा के वापस आने से टीम में नई गतिशीलता आएगी।" उन्होंने कहा, "भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी है और हमें उसी के खिलाफ आगे बढ़ना है। हमें उनके खिलाफ सफल होने के लिए अपना नेचुरल गेम पर खेलना होगा।
 
गौरतलब है कि रॉस टेलर 21 फरवरी को भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में उतरने के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। न्यूजीलैंड की ओर से टेलर का ये 100वां टेस्ट होगा और वह तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। साल 2006 में डेब्यू करने वाले टेलर ने 99 टेस्ट, 231 वनडे और 100 T20I मैच खेले हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »