24 Apr 2024, 11:13:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम घोषित, लौटा सबसे खतरनाक गेंदबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 17 2020 11:56AM | Updated Date: Feb 17 2020 11:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वेलिंगटन। भारत के खिलाफ 21 फरवरी से शुरु हो रहे पहले टेस्ट के लिए सोमवार को न्यूजीलैंड टीम का एनाउंसमेंट हो गया। इस टेस्ट टीम में मुख्य कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। बता दें बोल्ट भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, हाल ही की श्रृंखला में भारत के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 6 फीट 8 इंच के विशालकाय तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भी टेस्ट स्कॉड में शामिल किया गया है। इसके अलावा एकमात्र स्पिनर के रूप में गेंदबाज एजाज पटेल न्यूजीलैंड के साथ जुड़ेंगे।
 
न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट की वापसी काफी बड़ा कदम है। एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बोल्ट चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया था। ऐसे में बोल्ट भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। न्यूजीलैंड के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता गैरी स्टीड ने कहा, "ट्रेंट का हमारे साथ वापस आना बहुत अच्छा है और हम ऊर्जा और अनुभव के लिए तत्पर हैं। दूसरी ओर, जैमीसन को पहली बार प्री-सीरीज टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में घायल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह ली थी।
 
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम - 
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बाउल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »