24 Apr 2024, 12:04:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस बात को लेकर बहुत हैरान है विराट, कहीं ये बड़ी बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2020 11:35AM | Updated Date: Jan 16 2020 11:35AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। आईसीसी ने बुधवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड के लिए चुना है। विराट कोहली को ये अवॉर्ड वर्ल्ड कप 2019 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्टीव स्मिथ को लेकर हूटिंग कर रहे दर्शकों को रोकने और बेहतरीन खेल भावना देखते हुए दिया गया है।
 
कोहली को यह सम्मान मिलने पर उन्हें भारतीय प्रशंसकों की वाहवाही तो मिल ही रही है लेकिन पाकिस्ताकनी क्रिकेट जगत से भी प्रतिक्रिया आ रही है। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर और अंपायर अलीम दार ने कप्ताकन कोहली की तारीफ की है। दरअसल अवॉर्ड के ऐलान के बाद आईसीसी ने विराट कोहली का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कप्तान कोहली ने कहा, 'कई सालों तक गलत चीजों की वजह से चर्चा में रहने के बाद यह सम्मान पाकर हैरान हूं। 
 
कोहली ने उस मैच का भी जिक्र जिसके लिए उन्हें यह अवॉर्ड मिला है। उन्होंने कहा, 'वह समय एक व्यक्ति को समझने का था। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के हालात से निकलकर आए किसी व्यक्ति की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिए। हमें निश्चित तौर पर मैच जीतने के लिए खेलना चाहिए लेकिन किसी पर कमेंट करने से बचना चाहिए और उसमें भी ऐसा कुछ हमारे देश के दर्शकों से नहीं होना चाहिए क्योंकि हम एक बेहतर क्रिकेट खेलने वाले देश हैं.।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »