19 Apr 2024, 16:42:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हारकर भी इस कारण खुश होंगे कप्तान विराट कोहली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 16 2019 12:51PM | Updated Date: Dec 16 2019 12:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया को तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। भले ही भारतीय टीम 15 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार चार वनडे हारी हो। बावजूद इन सबके विराट कोहली राहत की सांस ले रहे होंगे, क्योंकि उनकी सबसे बड़ी समस्या अब हल होते दिख रही है।
 
दरअसल, कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के सामने लंबे समय से नंबर 4 का बल्लेबाज समस्या बनी हुई है। वर्ल्ड कप के दौरान भारत को इस नंबर पर उपयुक्त बल्लेबाज नहीं मिला था। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार में भी टीम इंडिया के पास खुश होने की एक वजह है। यह वजह है श्रेयस अय्यर का फॉर्म।
 
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। केएल राहुल (6) और विराट कोहली और (4) के रूप में भारत महज 25 रन पर अपने दो अनमोल विकेट गंवा चुका था। दोनों खिलाड़ियों के एक ही ओवर में पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर ने जो जुझारूपन दिखाया, उसे आने वाले कई समय तक याद रखा जाएगा।
 
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने विपरित हालातों के बीच एक छोर थामे रखा और टीम इंडिया को सहारा दिया। वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और यहां पर उन्होंने वो सब किया जिसकी टीम को जरूरत थी। 88 गेंदों पर 5 चौके व 1 छक्के की मदद से उन्होंने 70 रन बनाए। मुंबई के इस बल्लेबाज के खेल ने उम्मीद जगा दी कि वन-डे में टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या हल हो रही है।
 
श्रेयस अय्यर भारतीय पारी के 8वें ओवर में क्रीज पर आ गए थे। पहला ओवर उन्होंने संभलकर खेला। पिच को सही तरह से परखा। एक बार नजरें जमने के बाद उन्होंने रोहित के साथ मिलकर रनगति बढ़ाई। हिटमैन के साथ (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। इसके बाद ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 114 रन की शतकीय साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर की राह पर डाल दिया।
श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है।
 
हालांकि चेन्नई वन-डे में उनके पास वनडे करियर का पहला शतक लगाने का मौका था लेकिन वे चूक गए। अल्जारी जोसफ की गेंद को उड़ाने के प्रयास में वे मिडविकेट पर कायरन पोलार्ड को कैच दे बैठे। चेन्नई मुकाबले से पहले उन्होंने विंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 71 और 65 रन की पारियां खेली थी।
वन-डे में श्रेयस अय्यर ने 5वीं बार 50+ स्कोर बनाया और सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए। अय्यर ने 8वीं पारी में ये कारनामा किया। इस मामले में भारत के नवजोत सिंह सिद्धू पहले नंबर पर है जिन्होंने 7 वनडे पारियों में 5 बार 50+ स्कोर बनाया था। दूसरे नंबर आसिफ इकबाल (7 पारी) और तीसरे नंबर इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट (8 पारी) हैं।
 
इतना ही नहीं, श्रेयस अय्यर ने इस शतकीय साझेदारी के साथ अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करा ली है। दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी बार चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। हैरानी की बात ये है कि इन सभी साझेदारियों में श्रेयस अय्यर शामिल थे। भारत ने आखिरी बार 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ VB सीरीज में चौथे विकेट के लिए लगातार तीन शतकीय साझेदारी बनाने का कारनामा किया था जिसमें वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ शामिल थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »