25 Apr 2024, 00:52:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एबी डिविलियर्स के फैंस को बड़ा झटका, अब नहीं खेलेंगे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 4 2019 1:05PM | Updated Date: Dec 4 2019 1:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2020 के सत्र में नहीं खेलेंगे। डिविलियर्स ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था हालांकि उन्होंने पीएसएल में लाहौर कलंदर के लिए खेला था। उस समय उन्होंने 7 मैच में 54.50 के औसत से 218 रन बनाए थे। वह पिछले सत्र में अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर खेले थे।
 
इस लीग में कॉलिन इनग्राम को भी अच्छे प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम कराची किंग्स ने रिलीज कर दिया है। डिविलियर्स के क्रिकेट करियर में एक नजर ड़ाले तो उन्होंने वनडे 228 मैचों में 25 शतक और 53 अर्धशतकों के दम पर 9953 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में एबी का औसत 53.50 का है। वहीं, 114 टेस्ट मैचों में एबी के बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतक निकले हैं। एबी ने 50.70 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 8765 रन बनाए हैं। सीमित ओवरों में वह विश्व के सबसे आक्रमक बल्लेबाज रहे हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »