19 Apr 2024, 05:03:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वार्नर का रिकॉर्ड तिहरा शतक, पाकिस्तान लड़खड़ाया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2019 5:48PM | Updated Date: Nov 30 2019 5:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एडिलेड। स्टार ओपनर आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (नाबाद 335) ने एडिलेड मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को तिहरा शतक बनाने की जबरदस्त उपलब्धि के साथ ही अपना नाम रिकार्ड बुक में भी दर्ज करा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी तीन विकेट पर 589 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। पाकिस्तान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक अपने छह विकेट मात्र 96 रन पर खो दिए और वह फॉलोआन के गहरे संकट में फंस गया है।
 
 डे-नाईट टेस्ट का दूसरा दिन 33 वर्षीय वार्नर के नाम रहा जिन्होंने रिकॉर्ड पुस्तिका को नए सिरे से लिखने के लिए मजबूर कर दिया। वार्नर ने 418 गेंदों में 39 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 335 रन बनाये। वार्नर अपने तिहरे शतक के साथ डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजÞ बन गये। उन्होंने इस मामले में गुलाबी गेंद से पाकिस्तान के अजÞहर अली के सर्वाधिक 456 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। वार्नर ने इसी के साथ वर्ष 2019 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
 
वार्नर ने तिहरे शतक को पूरा करने में 389 गेंदों का सहारा लिया जिसमें 37 बाउंड्री शामिल हैं। यह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजÞ के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है, उन्होंने इससे पहले वर्ष 2015 में पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 253 रन की पारी खेली थी। वार्नर के करियर में गुलाबी गेंद से यह पहला टेस्ट शतक भी है।
 
वार्नर ने मैच के पहले दिन स्टम्प्स तक 166 रन बनाये और नाबाद लौटे। मैच के दूसरे दिन उन्होंने 260 गेंदों में 23 चौकों की मदद से अपने 200 रन पूरे किये और फिर 389 गेंदों में 37 चौकों की मदद से अपने 300 रन पूरे कर लिये। उन्होंने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में कुल 418 गेंदों में 39 चौकों और एक छक्के की मदद से 335 रन की पारी खेली और मैदान से नाबाद लौटे। उनके तिहरे शतक की उपलब्धि के बाद आस्ट्रेलिया ने मैच में अपनी पहली पारी को तीन विकेट पर 589 रन बनाने के साथ घोषित कर दिया।
 
गुलाबी गेंद से एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड पाकिस्तान के अजहर के नाम था जिन्होंने वर्ष 2016 में विंडीज  के खिलाफ 156 रन बनाये थे। दिलचस्प है कि एडिलेड टेस्ट से पहले तक वार्नर के नाम गुलाबी गेंद से 24.87 के औसत से 199 रन दर्ज थे जबकि शनिवार को यह स्कोर 534 पहुंच गया और वह डे-नाइट टेस्ट के शीर्ष स्कोरर बन गये।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »