19 Apr 2024, 12:13:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफगानिस्तान के खिलाफ विंडीज जीत की दहलीज पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 29 2019 12:12AM | Updated Date: Nov 29 2019 12:13AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। शामराह ब्रुक्स (111) के शतकीय प्रहार के बाद रहकीम कार्नवाल (41 रन पर तीन विकेट) और रोस्टन चेज (10 रन पर तीन विकेट) के कातिलाना प्रदर्शन के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के समर्पण से वेस्टइंडीज को एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन ही जीत की सुगंध मिल गयी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर अफगानिस्तान की पहली पारी के 187 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने गुरूवार को अपनी पहली पारी में 277 रन बनाये जिसके जवाब में मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट खोकर 109 रन बना लिये थे। अफसर जजई एक छोर पर दो रन बनाकर डटे थे। अफगानिस्तान के पास दूसरी पारी में अब तक मात्र 19 रन की बढ़त है जबकि उसके मात्र तीन बल्लेबाज बचे हैं।

अफगानिस्तान की पहली पारी को तहस नहस करने वाले 140 किलोग्राम वजन के ऑफ स्पिनर कार्निवाल का जादू आज भी मेजबानों पर सिर चढ़ कर बोला हालांकि इस बार उन्हे रोस्टन चेज का भरपूर साथ मिला। दोनों गेंदबाजों ने मेजबान बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ते हुये ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखनी शुरू कर दी। कार्निवाल ने दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर मैच में अपने 10 विकेट पूरे कर लिए हैं। कार्निवाल ने पहली पारी में सात विकेट लिए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। जावेद अहमदी (62) और इब्राहिम जरदान (23) की सलामी जोड़ी के अलावा नसीर जमाल (15) ही कुछ समय तक पिच पर टिक कर कैरिबियाई तूफान का सामना कर सके। अहमदी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 93 गेंदे खेलकर 11 चौके लगाये।

पहले वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 68 रन से आगे खेलना शुरू किया। करियर का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे शामराह ब्रुक्स ने संयम के साथ एक छोर पर टिक कर न सिर्फ अपना पहला शतक पूरा किया बल्कि सलामी बल्लेबाज जान कैंपबेल (55) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये महत्वपूर्ण 82 रन जोड़े। उन्हें आमिर हमजा ने बोल्ड किया। अपनी शतकीय पारी में ब्रुक्स ने 214 गेंद खेलकर 15 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (42) ने भी विरोधी खेमे को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में अहम योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से आमिर हमजा ने 74 रन पर पांच विकेट और कप्तान तथा लेग स्पिनर राशिद खान ने 114 रन पर तीन विकेट हासिल किये।      

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »