28 Mar 2024, 19:02:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस बल्लेबाज ने जड़े 35 छक्के - विराट को भी छोड़ा पीछे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 22 2019 2:46PM | Updated Date: Oct 22 2019 2:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। आयरलैंड के ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने सोमवार को एक खास विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। T-20 क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ओ ब्रायन ने न्यूजीलैंड के ओपनर कॉलिन मुनरो की बराबरी कर ली है। ओमान के मस्कट में खेली जा रही ओमान पेंटांगुलर टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आयरलैंड और हांगकांग के बीच दिलचस्प मैच खेला गया।
 
इस मैच में आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी और आयरलैंड ने 66 रनों से मैच जीत लिया। इस मैच में जो खिलाड़ी हीरो बना वो थे आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन जिन्होंने एक बार फिर इतिहास रच दिया है।
 
आयरलैंड के 35 वर्षीय ओपनर केविन ओ'ब्रायन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपना चौथा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। उन्होंने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होने से पहले 62 गेंदों में 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान केविन के बल्ले से 12 चौके और 7 छक्के निकले। ये उन्हीं की पारी थी जिसके दम पर आयरलैंड की टीम 208 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
 
आपको बता दें कि केविन ओ'ब्रायन अब आयरलैंड के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने कुछ ऐसा किया है। टेस्ट क्रिकेट में भी आयरलैंड के इतिहास का पहला शतक उन्होंने ही जड़ा था। उन्होंने मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन में खेले गए आयरलैंड के पहले ही टेस्ट में शतक जड़ दिया था।
 
उन्होंने उस मैच की दूसरी पारी में 217 गेंदें खेलते हुए 118 रनों की पारी खेली थी। केविन ओ'ब्रायन ने 3 टेस्ट मैचों में 258 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 142 वनडे मैचों में 3490 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं जबकि 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1358 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »