29 Mar 2024, 16:26:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दूसरी पारी में ज्यादा घातक हो जाते हैं शमी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2019 4:28AM | Updated Date: Oct 8 2019 4:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरी पारी में ज्यादा घातक हो जाते हैं और इस बात को उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है। शमी ने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन 35 रन पर पांच विकेट लेकर भारत को 203 रन से जीत दिलाई। शमी को पहली पारी में कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था लेकिन शमी की दूसरी पारी की घातक गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में महज 191 रनों पर सिमट गई। पिछले 23 वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने घरेलू टेस्ट की चौथी पारी में पांच विकेट हासिल किये हैं।
 
इससे पहले 1996 में जवागल श्रीनाथ ने अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में पांच विकेट लिए थे। इस सूची में अन्य भारतीय तेज गेंदबाज करसन घावरी, कपिल देव और मदनलाल हैं। वर्ष 2018 के बाद से शमी दूसरी पारी में तीन बार पांच विकेट ले चुके हैं जो किसी गेंदबाज के लिए सर्वाधिक है। वह 15 दूसरी पारियों में 17.70 के औसत से 40 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके मुकाबले 16 पहली पारियों में उन्होंने 37.56 के औसत से केवल 23 विकेट लिए हैं और पहली पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 64 रन पर तीन विकेट रहा है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »