29 Mar 2024, 07:14:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

संदीप ने झटके 7 विकेट, हरियाणा 49 पर ढेर, पंजाब जीता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 7 2019 12:27AM | Updated Date: Oct 7 2019 12:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वड़ोदरा। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के मात्र 19 रन पर सात विकेट के घातक प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए-बी में रविवार को 16.1 ओवर में 49 रन पर ढेर कर दिया लेकिन इस छोटे लक्ष्य तक पहुंचने में पंजाब को पसीना आ गया। पंजाब ने 15.1 ओवर में सात विकेट पर 50 रन बनाकर मैच जीता। इस छोटे स्कोर वाले मैच में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि दोनों टीमों के ओपनरों हरियाणा के नितिन सैनी और पंजाब के अभिषेक वर्मा ने 22-22 रन बनाये। अभिषेक अंत तक नाबाद रहे और पंजाब को जीत दिलाई। पंजाब की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है जबकि हरियाणा पांच मैचों में पहली हार के बाद 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

टाई छूटा रेलवे और राजस्थान का मुकाबला- रेलवे और राजस्थान का ग्रुप सी मुकाबला टाई छूटा। राजस्थान ने अर्जित गुप्ता के 90 रन की बदौलत 47.4 ओवर में 206 रन बनाये जबकि रेलवे की टीम दिनेश मोर की नाबाद 92 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद 50 ओवर में आठ विकेट पर 206 रन बना सकी और मैच बराबर रहा। रेलवे के अब पांच मैचों से छह अंक और राजस्थान के छह मैचों से दो अंक हो गए हैं।

तमिलनाडु ने त्रिपुरा को 187 रन से पीटा- अभिनव मुकुंद की 84 और बाबा अपराजित की 87 रन की शानदार पारियों से तमिलनाडु ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 315 रन बनाने के बाद त्रिपुरा को 187 रन से हरा दिया। त्रिपुरा की टीम 34.3 ओवर में 128 रन पर सिमट गयी। तमिलनाडु की यह लगातार छठी जीत है और वह 24 अंकों के साथ ग्रुप सी में शीर्ष पर बना हुआ है। त्रिपुरा के छह मैचों से 12 अंक हैं।

सेना ने जम्मू-कश्मीर को हराया- गहलौत राहुल सिंह की 101 गेंदों पर 10 चौकों और आठ छक्कों से सजी नाबाद 124 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत सेना ने जम्मू-कश्मीर को ग्रुप सी मैच में सात विकेट से हरा दिया। जम्मू-कश्मीर की टीम 48.3 ओवर में 189 रन पर सिमट गयी जबकि सेना ने 34.2 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। सेना की छह मैचों में यह चौथी जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर की छह मैचों में यह चौथी हार है और उसके आठ अंक हैं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »