29 Mar 2024, 05:27:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हिटमैन रोहित शर्मा ने तोड़ा नवजोत सिद्धू का 25 साल पुराना रिकार्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 5 2019 3:56PM | Updated Date: Oct 5 2019 3:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विशाखापट्टनम। भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे और टी-20 टीम के सलामी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में इतिहास रचते हुए पहली पारी में 176 रन बनाकर कमाल करने वाले 'हिटमैन' दूसरी पारी में भी चमक रहे हैं। अर्धशतक बनाकर नाबाद चल रहे रोहित अब एक टेस्ट में सर्वाधिक छक्के उड़ाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।  पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। चौथे दिन भोजनकाल की घोषणा तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 35 रन बनाए। पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल सात रन ही बना सके। आज हिटमैन रोहित शर्मा ने छक्कों का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट के एक-एक मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने 2013 में खेले गए एक वनडे मैच में 16 छक्के लगाए थे। इसके बाद उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक टी-20 मैच में कुल 10 छक्के जड़ दिए थे। 
 
रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट मैच में कुल 10 छक्के लगाकर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट के एक-एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था, जिन्होंने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ एक ही पारी में 8 छक्के लगाए थे। इससे पहले, आज दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 385 रनों के साथ की थी। मेहमान टीम के निचले क्रम में भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कीं। खासकर 33 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले सेनुरान मुथुसामी ने। 
 
केशव महाराज (9) को अश्विन ने अपना छठा शिकार बनाया था, लेकिन मुथुसामी ने दूसरे छोर से संघर्ष जारी रखा। अश्विन ने दूसरे छोर से कागिसो रबाडा (15) के संघर्ष को खत्म कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया। दक्षिण अफ्रीका यहां एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑल आउट हो गई है। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी थी। इस लिहाज से भारत के पास अभी भी 71 रनों की बढ़त है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »