20 Apr 2024, 02:27:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

उस्मान के पंजे से पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 1 2019 1:12AM | Updated Date: Oct 1 2019 1:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी के (51 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 67 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 305 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 46.5 ओवर में 238 रन पर सिमट गयी और उसे 67 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके पांच विकेट महज 28 रन के स्कोर पर गिर गए। महज 28 रन के स्कोर पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद  शेहान जयसूर्या और डासुन शनाका ने बेहद सधी हुई पारी खेल लड़खड़ाती श्रीलंकाई पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 177 रन की मजबूत साझेदारी की। 

दोनों बल्लेबाजों के क्रीज पर रहने तक ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन लेगी लेगी लेकिन उस्मान ने विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों कैच कराकर जयसूर्या की पारी का अंत कर दिया। जयसूर्या ने 109 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाए और अपना शतक लगाने से चूक गए। जयसूर्या के आउट होने दो गेंद बाद ही 42वें ओवर की पहली गेंद पर डासुन शादाब खान को इत्फीकर अहमद के हाथों कैच थामा बैठे। डासुन ने 80 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका। श्रीलंका की पारी में वनिंदु हसारंगा ने 30 और दनुष्का गुनाथीलाका ने 14 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से उस्मान के पांच विकेट के अलावा शादाब ने 76 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम तथा वहाब रियाज ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले बाबर आजम की 115 रन की आक्रामक शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने श्रीलंका को 306 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की तरफ से आजम ने अपना 11वां शतक बनाया और 105 गेंदों पर 115 रन की शानदार पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। पाकिस्तान की पारी में ओपनर फखर जमान ने 65 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन, इमाम उल हक ने 31 रन, हैरिस सोहैल ने 40 और इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों पर नाबाद 32 रन ठोके। श्रीलंका की तरफ से वानिन्दु हसारंगा ने 63 रन पर दो विकेट लिए। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था और दूसरे मैच को एक दिन आगे खिसकाया गया था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »