28 Mar 2024, 19:30:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आज ही के दिन लगी थी वनडे की पहली हैट्रिक - 24 घंटे बाद मना जश्न

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2019 12:04PM | Updated Date: Sep 20 2019 12:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। क्‍या आपकों पता है वनडे इंटरेशनल में पहली हैट्रिक कब और किसने ली थी...नहीं ना...तो आज हम आपकों इस खबर में बताने जा रहे हैं वनडे में पहली हैट्रिक कब लगी थी और किस गेंदबाज ने ली थी। वनडे में अब तक 48 हैट्रिक बन चुकी हैं। पहली हैट्रिक की बात करें, तो इसका रोमांच ही कुछ और रहा। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि उस पहली हैट्रिक का जश्न उस पल नहीं मना, बल्कि एक दिन बाद मना। जी हां! 37 साल पहले आज (20 सितंबर) ही 1982 में पाकिस्तान के दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज जलालुद्दीन ने वह हैट्रिक ली थी।
 
महज एक वनडे का अनुभव रखने वाले कराची के जलालुद्दीन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका दिया गया था। दरअसल, इमरान खान ने इंग्लैंड दौरे में जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते खुद को आराम दिया था। उनकी गैरमौजूदगी में जहीर अब्बास ने टीम की कप्तानी संभाली थी। हैदराबाद (सिंध) के नियाज स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली। पाकिस्तान ने 40 ओवरों के उस मैच में कंगारुओं को 230 रनों का लक्ष्य दिया। उसके सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने 101 गेंदों पर शानदार 104 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »