20 Apr 2024, 00:38:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 16 2019 1:20AM | Updated Date: Sep 16 2019 1:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (62 रन पर चार विकेट) और जैक लीच (49 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाज की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 135 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा कर ली। इंग्लैंड के 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 263 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड ने यह मुकाबला 135 रन से जीत लिया। इंग्लैंड की इस जीत के बावजूद पिछले एशेज की विजेता होने के कारण एशेज ट्राफी ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी। पहली पारी में छह विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को संयुक्त रुप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू वेड ने 166 गेंदों पर 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली और अंत तक संघर्ष करते रहे लेकिन जो रुट ने विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों स्टंप कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में वेड के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज करिश्मा नहीं कर सका। पहली पारी में 80 रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ भी मात्र 23 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया की पारी में मिशेल मार्श ने 24 रन, टिम पेन 21, मार्नस लाबुशेन 14, डेविड वार्नर 11 और मार्कस हैरिस ने 9 रन बनाए। पीटर सीडल 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड ने 62 रन देकर चार विकेट, लीच 49 रन देकर चार विकेट और कप्तान जो रुट ने 26 रन पर दो विकेट लिए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »