29 Mar 2024, 08:06:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफगानिस्तान बंगलादेश पर ऐतिहासिक जीत से 4 विकेट दूर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 9 2019 12:29AM | Updated Date: Sep 9 2019 12:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चट्टोग्राम। अफगानिस्तान की टीम बंगलादेश के खिलाफ सीरीज के एकमात्र टेस्ट को जीतने से अब महज चार विकेट दूर रह गयी है। बंगलादश ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 136 रन बना लिए हैं और उसे अभी भी 262 रनों की जरुरत है। बंगलादेश की ओर से दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शाकिब अल हसन 39 और सौम्य सरकार बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। शाकिब 46 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगा चुके हैं और उनपर अपनी टीम को हार के खतरे से बाहर निकालने की बड़ी जिम्मेदारी है। 

इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में असगर अफगान के 50 रन की अर्धशतकीय पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज अफसर जजई के नाबाद 48 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत 260 रन बनाए और बंगलादेश के खिलाफ 397 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। बंगलादेश की तरफ से शाकिब ने 58 रन देकर तीन और मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नयीम हसन ने दो-दो विकेट लिए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बंगलादेश की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और उसकी आधी टीम 106 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गयी। 

बंगलादेश की दूसरी पारी में शादमन इस्लाम ने 41 रन, मुश्फिकुर रहीम ने 23, मोसादेक हुसैन ने 12 और लिटन दास ने नौ रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 46 रन देकर तीन, जहीर खान ने 36 रन पर दो और मोहम्मद नबी को 38 रन देकर एक विकेट मिला। अफगानिस्तान ने पहली पारी में 342 रन बनाए थे जबकि बंगलादेश की पहली पारी 205 रन पर सिमट गयी थी जिससे मेहमान टीम को 137 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हो गयी थी। अफगानिस्तान की तरफ से पहली पारी में रहमत शाह ने शानदार 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी तथा अफगान ने 92 रन बनाए थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »