19 Apr 2024, 04:27:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अर्जुन पुरस्कार के लिए जाडेजा के चुने जाने पर बड़ी बहन ने कहा- शब्दों में बयान नहीं हो सकती परिवार की खुशी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 2:15AM | Updated Date: Aug 18 2019 2:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविन्द्र जाडेजा का नाम प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने जाने के बाद उनकी बड़ी बहन नैनाबा जाडेजा ने आज कहा कि उनके परिवार को लंबे समय से इसकी उम्मीद थी। फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर गये जाडेजा की दो बहनों में से बड़ी नैनाबा, जो उनके गृहनगर गुजरात के जामनगर के निकटवर्ती राजकोट में क्रिकेट के थीम पर बने परिवार के रेस्त्रां जड्डूस का कामकाज भी संभालती हैं, ने यहां यूएनआई से कहा, ‘हमारा पूरा परिवार बहुत-बहुत खुश है और इसकी उम्मीद हम सब काफी समय से कर रहे थे। अब जब यह समय आ गया है और यह एक बड़ी उपलब्धि है।

जब भी क्रिकेट का इतिहास लिखा जायेगा तो जाडेजा परिवार से एक नाम सामने आयेगा। यह उपलब्धि जाडेजा की मेहनत और मां-बाप तथा ईश्वर के आशीर्वाद का नतीजा है।’ यह पूछे जाने पर कि कुछ माह पहले तक टीम से बाहर रहे तथा विश्व कप के लिये चुने जाने के बावजूद खेलने का अधिक मौका नहीं मिलने वाले जाडेजा के लिए यह पुरस्कार एक सुखद आश्चर्य जैसा नहीं है, नैनाबा ने कहा कि वह और पूरा परिवार तो तब से ही इसकी उम्मीद कर रहा था जब जाडेजा को दो बार आईसीसी रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और तीसरे श्रेष्ठ आलराउंडर की जगह मिली थी। उन्होंने कहा, ‘अब पूरा परिवार इतना खुश है कि इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। जड्डू जब वेस्टइंडीज से लौटेगा तो निश्चित ही परिवार में एक बड़ा जश्न होगा। ’ 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »