29 Mar 2024, 07:17:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोहित-धवन के संन्यास के बाद ये 4 बल्लेबाज कर सकते हैं ओपनिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 16 2019 12:18PM | Updated Date: Aug 16 2019 12:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया इस समय वेस्‍टइंडीज दौर पर है.....हाल ही में वर्ल्‍ड कप खत्‍म होने क बाद टीम इं‍डिया विंडीज पहुंची है। वहीं वर्ल्‍ड कप के खत्‍म होने के बाद भारत के कई खिलाड़ि‍यों ने संन्‍यास ले लिया है। ऐसे में आज हम बात करते हैं टीम इंडिया के दो दिग्‍गज ओपनर खिलाडी...रोहित शर्मा और शिखर धवन। अगर रोहित शर्मा और शिखर धवन संन्‍यास ले लेते हैं तो कौन से बल्‍लेबाज है तो ओपनिंग कर सकते हैं। 
 
लोकेश राहुल
ओपनर और पार्टटाइम विकेटकीपर केएल राहुल का करियर बहुत लंबा तो नहीं है, लेकिन वह भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन की उपस्थिति में ओपनिंग तो नहीं मिलेगी, लेकिन मिडल ऑर्डर में उन्हें मौका मिल सकता है। 14 मैचों में उन्होंने अब तक 343 रन बनाए हैं। और रोहित और धवन की गैरमौजूदगी में ओपनर बल्लेबाज के सबसे मजबूत विकल्प हैं।
 
पृथ्वी शॉ
कुछ समय पहले 18 साल के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री हुई थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर अपना दम साबित किया था। वैसे तो जूनियर क्रिकेट में धमाल मचाने के कारण पृथ्वी की तुलना मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से होती आ रही थी, लेकिन कैरेबियाई टीम के खिलाफ शतक के बाद हर किसी ने उन्हें टीम इंडिया का नया सचिन मान लिया था। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पृथ्वी टीम इंडिया के ओपनर के रूप में सब से बड़े दावेदार हैं
 
मयंक अग्रवाल
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं मयंक अग्रवाल जिनका प्रदर्शन पिछले काफी समय से बहुत शानदार रहा है, हाल ही में मयंक का इंग्‍लैंड में प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा, जिसके चलते उन्‍हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। अग्रवाल ने इंग्‍लैंड में खेली 6 पारियों में 88 की औसत से 442 रन बनाए। इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 113 से ऊपर का रहा। इसमें तीन शतक शामिल हैं। मयंक ने पिछले साल इंग्‍लैंड में भारत ए के लिए अच्‍छा प्रदर्शन किया था। उन्‍होंने ट्राई सीरीज में भी अच्‍छा खेल दिखाया और उस सीरीज में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर भी रहे। उनकी पारियों की मदद से भारत ने सीरीज जीती। मयंक स्पिन का सामना भी अच्‍छे से करते हैं।मयंक अग्रवाल टीम इंडिया के ओपनर के रूप में एक अच्छा
विकल्प हो सकते हैं।
 
शुभमन गिल 
फरवरी 2017 में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम की जीत का हिस्सा थे। इन्होंने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी। इन्होंने 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपना प्रथम श्रेणी मैच के बाद में उसी महीने, इन्होंने अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में अपना पहला शतक बनाया। गिल ने अपने पिछले दो मैचों में 62 और 77 रनों की पारी खेली है, उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए वे टीम इंडिया के ओपनर के रूप में बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »