29 Mar 2024, 18:43:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत ने दूसरा वनडे 59 रन से जीता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2019 9:47AM | Updated Date: Aug 12 2019 9:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

स्पेन। कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी और भुवनेश्वर कुमार की चार विकेटों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को रविवार को वर्षा बाधित मुकालबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 59 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में एक-शून्य की बढ़त बना ली। दूसरे वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में सात विकट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बना दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी में बारिश आने के कारण उसे 46 ओवर में जीत के लिए 270 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, लेकिन वेस्टइंडीज की पारी 42 ओवर में 210 रन पर सिमट गयी। भारतीय कप्तान विराट को उनके शानदार शतक और तीन कैचों के लिए मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। विराट ने इस मुकालबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने 125 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाकर 120 रन बनाये।

विराट का यह 42 वां वनडे शतक था। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाना का रिकॉर्ड तोड़ा और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 2000 रन भी पूरे कर लिये। मौजूदा भारतीय कप्तान विराट ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 11363 रन को पीछे छोड़ा और 11406 रन के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। शिखर धवन दो, रोहित शर्मा 18 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अय्यर ने अपने कप्तान का शानदार साथ देते हुए 68 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाये। केदार जाधव ने 16 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 16 रन बनाये। वेस्टइंडीज के तरफ से कार्लोस ब्रेथवेट ने 53 देकर तीन विकेट लिये।

 

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »