28 Mar 2024, 21:43:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट कोहली आज 19 रन बनाते ही तोड़ देंगे 26 साल पुराना ये रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 11 2019 12:38PM | Updated Date: Aug 11 2019 12:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच कल पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्‍तान और स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल विराट कोहली इस मैच में 19 रन बना लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। विंडीज के खिलाफ 19वां रन बनाते ही कोहली उस पाकिस्तानी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो 26 साल से कायम है।
 
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी तक सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज जावेद मियांदाद हैं। पूर्व पाक क्रिकेट मियांदाद ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 64 मैच खेलकर 33.85 की औसत से 1930 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने 34 मैच खेलकर विंडीज टीम के अगेंस्ट 1912 रन बना लिए हैं। अब अगर मौजूदा वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कोहली 19 रन बना लेते हैं तो मियांदाद को पछाड़ टॉप पर पहुंच जाएंगे। 
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर चलता है। कोहली विंडीज टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने 34 मैच खेलकर 7 शतक लगाए हैं। इसके बाद हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स और हर्शल गिब्स का नाम आता है जिन्होंने 5-5 सेंचुरी जमाई है। 
 
वेस्टइंडीज में भारत के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट देखें तो इसमें विराट कोहली का नाम टॉप है। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज में सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। कोहली ने सात मैचों में कप्तानी की है जिसमें चार में उन्हें जीत मिली। वहीं लिस्ट में दूसरा नाम सुरेश रैना का है, रैना ने 5 में से 3 मैच जीते हैं। वहीं धोनी और गांगुली को 2-2 मैचों में जीत मिली है जबकि राहुल द्रविड़, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर ने एक-एक बार मैच जीता है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »