19 Apr 2024, 04:58:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस खिलाड़ी ने T-20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - 18 देकर लिए 7 विकेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2019 3:30PM | Updated Date: Aug 8 2019 3:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। इंग्लैंड में चल रहे वाइटैलिटी ब्लास्ट टी-20 लीग में दक्षिण अफ्रीका के एक क्रिकेटर ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया है। लीसेस्टरशायर के कप्तान कोलिन एकरमैन ने बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ मात्र 18 रन देकर सात विकेट झटके। यह किसी भी तरह के टी-20 मुकाबले में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 
 
एकरमैन ने समरसेट के अरुल सुपैया के पांच रन देकर छह विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सुपैया ने यह ये आंकड़े 2011 में ग्लेमॉर्गन के खिलाफ दर्ज किए थे। रोचक बात यह है कि एकरमैन कोई नियमित गेंदबाज नहीं हैं। वह पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हैं। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन पर तीन विकेट था। 
 
उनकी गेंदबाजी की खास बात यह रही की उन्होंने दो ओवर में छह विकेट चटकाए। अपने कोटे के पहले दो ओवर में कोलिन एकरमैन ने सिर्फ एक विकेट लिया था। जब वह अपना तीसरा ओवरे फेंकने के लिए आए, तो उस समय बर्मिंघम की टीम को जीत के लिए 36 गेंद में 72 रन की दरकार थी और उसके पास सात विकेट शेष थें, लेकिन एकरमैन के दो ओवर ने बर्मिंघम की पारी समेट दिया।
 
एकरमैन ने इससे पहले 90 टी-20 मैचों में 31 विकेट लिए थे। एकरमैन के शानदार प्रदर्शन की बदलौत लीसेस्टरशायर ने बर्मिंघम को 55 रन से मात दी। बर्मिंघम की टीम ने 20 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए और 189 रन का पीछा करते हुए वह 134 रन पर सिमट गई। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »