28 Mar 2024, 20:42:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

स्मिथ का अभूतपूर्व शतक , वेड ने भी ठोका शतक ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपनी पकड़ में ले लिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2019 12:08AM | Updated Date: Aug 5 2019 12:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एजबस्टन। पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ने करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 142 रन बनाकर टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की जबकि मैथ्यू वेड ने भी 110 रन बना दिए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में हैरतअंगेज वापसी करते हुए मैच अपनी पकड़ में ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 487 रन पर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया को इस तरह 397 रन की बढ़त हासिल की और इंग्लैंड के सामने 398 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अब पूरी तरह सुरक्षित हो चुका है। इंग्लैंड या तो यह टेस्ट ड्रा कराएगा या फिर हारेगा। एशेज टेस्ट के पहले दिन चायकाल तक ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला हार जाएगा लेकिन स्मिथ ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 144 और दूसरी पारी में 142 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की उम्मीद जगा दी है। 
 
स्मिथ ने इस टेस्ट में अपना 24वां और 25वां शतक बनाया और एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले विशिष्ट बल्लेबाजों में शामिल हो गए। स्मिथ एक एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने 207 गेंदों पर 142 रन की पारी में 17 चौके लगाए। स्मिथ ने वेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वेड ने 143 गेंदों पर 110 रन की आक्रामक पारी में 17 चौके लगाए। ट्रेविस हैड ने 116 गेंदों पर 51 रन में सात चौके लगाए। कप्तान टिम पेन ने 44 गेंदों पर 34 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों जेम्स पैटिनसन ने 48 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन और पैट कमिंस 33 गेंदों में दो चौकों के सहारे नाबाद 26 रन बनाये। 
 
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 85 रन पर तीन विकेट और मोईन अली ने 130 रन पर दो विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन तीन विकेट पर 124 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक अपना स्कोर चार विकेट पर 231 रन पहुंचा दिया। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 356 रन था। ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। स्मिथ ने सुबह 46 और ट्रेविस हैड ने 21 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 130 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सुबह के सत्र का एकमात्र विकेट हैड का गिरा जो अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हुए। हैड ने 116 गेंदों पर 51 रन में छह चौके लगाए। स्मिथ और वेड ने अपने शतक पूरे किये और स्मिथ इस शतक के साथ एशेज के नए रिकॉर्ड पुरुष बन गए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »