24 Apr 2024, 13:50:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कल श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया - नंबर वन पर भारत की निगाहें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2019 6:53PM | Updated Date: Jul 5 2019 6:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

 लीड्स। आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी विराट कोहली की टीम इंडिया शनिवार को होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी श्रीलंका के खिलाफ अपनी लय कायम रखने के साथ साथ तालिका में बेहतर स्थिति के साथ ग्रुप चरण का समापन करने के इरादे से उतरेगी।
भारत के आठ मैचों में 13 अंक हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। सेमीफाइनल में उसका स्थान पक्का हो चुका है इसलिये परिणाम के लिहाजÞ से भले ही यह मैच अहम न हो लेकिन यदि वह जीतता है तो उसके पास आस्ट्रेलिया को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान के साथ ग्रुप चरण का समापन करने का मौका रहेगा, हालांकि यह तभी संभव है जब आस्ट्रेलिया अपने अगले ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर दे। आस्ट्रेलियाई टीम के आठ मैचों में 14 अंक हैं।
 
श्रीलंकाई टीम की कोशिश रहेगी कि वह अपने आखिरी ग्रुप मैच को जीतकर विश्वकप से सुखद विदाई ले। श्रीलंका का टूर्नामेंट में सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है और वह अपने आठ मैचों में तीन ही जीत सकी है। उसने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भी इंग्लैंड की जमीन पर ही भारत का सामना किया था और उसके 321 रन के बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। श्रीलंका की कोशिश रहेगी कि वह इसी प्रदर्शन को दोहराते हुये वापिस भारत को चौंकाये।
 
दूसरी ओर विराट की अगुवाई में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अपनी टीम की कमियों और खासकर मध्यक्रम की सिरदर्दी को दूर कर ले। ऑलराउंडर विजय शंकर के चोट के कारण बाहर हो जाने के बाद टीम में मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है जिससे साफ है कि टीम एक और बल्लेबाज के विकल्प पर काम कर रही है जबकि लोकेश राहुल के क्रम में भी बदलाव किया जा सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »