17 Apr 2024, 03:17:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मिचेल स्टार्क ने जसप्रीत बुमराह को किया नजरअंदाज इन्हें बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2019 1:32AM | Updated Date: Jun 15 2019 5:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कार्डिफ। एकदिवसीय विश्व कप में अभी तक तेज गेंदबाजो का जमकर बोल बाला देखने को मिला हैं। मोहम्मद आमिर, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क और ट्रेंट बोल्ट की गेंदे आग उगलती हुई नजर आ रही हैं। बात अगर साल 2015 के विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क की करे तो स्टार्क भी बहुत ही दमदार फॉर्म में देखने को मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अभी तक वर्ल्ड कप में खेले अपने चार मैचों में कुल 9 अपने नाम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिचेल स्टार्क एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।

ये हैं स्टार्क की पसंद
दुनियाभर में मिचेल स्टार्क की फैंस मौजूद हैं, मगर स्टार्क खुद किस गेंदबाज के फैन क्या पता हैं आपको दरअसल हाल में ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खास बातचीत के दौरान मिचेल स्टार्क ने अपने पसंदीदा गेंदबाजो के बारे में बताया, मिचेल स्टार्क के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का गेंदबाजी रन अप बेहद ही शानदार हैं। स्टार्क ने अपने बयान में कहा, वो जिस फ्रेम के साथ रन अप लेते हैं वह बेहद ही स्मूथ हैं और क्रीज के पास आने वह एकदम घातक हो जाते हैं। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा के एक्शन से काफी प्रभावित रहे हैं, मिचेल स्टार्क के अनुसार मैकग्रा का एक्शन बेहद ही शानदार रहा हैं और यही एक वजह भी रही की उनका करियर काफी लम्बा और आकर्षक रहा।
 
एंडरसन की भी हुई तारीफ
मिचेल स्टार्क आगे अपने बयान में इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले महान जेम्स एंडरसन की भी जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। गेंद को बढ़िया से स्विंग कराने के मामले में स्टार्क ने एंडरसन के नाम का चयन किया। मिचेल स्टार्क ने कहा, 'स्विंग के मामले में जेम्स एंडरसन का कोई जवाब नहीं हैं, वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो गेंद को दोनों तरह से स्विंग करा सकते हैं, खासतौर पर इंग्लैंड की परिस्तिथियों में. ज्यादातर एंडरसन की स्विंग एकदम सटीक ही होती हैं। सबसे बढ़िया बाउंसर डालने वाले तेज गेंदबाजो के रूप में मिचेल स्टार्क में मिचेल जॉनसन, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा और ब्रेट ली के नाम को चुना. वही मिचेल स्टार्क ने सबसे बढ़िया यॉर्कर गेंदबाज डालने के मामले में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम का चयन किया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »