20 Apr 2024, 19:51:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऐडम ज़ैम्पा बॉल फ़ेंकने से पहले जेब में हाथ डाल कर बॉल पर क्यों रगड़ रहे हैं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2019 12:41AM | Updated Date: Jun 10 2019 1:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच इंग्लैण्ड में खेला जा रहा है ओवल मैदान में. एक बड़ा मैच और इसमें शिखर धवन ने समां बांध दिया। इंडिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करनी शुरू की और शिखर धवन ने सेंचुरी मारी वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंडिया के दूसरे ओपनर रोहित शर्मा ने सेंचुरी मारी थी. इस मैच में शिखर ने मारी है। रोहित और धवन ने शुरुआत बहुत ही अच्छी की और सेंचुरी पार्टनरशिप बनायी दोनों ने ही अपनी हाफ़ सेंचुरी पूरी की लेकिन फिर रोहित आउट हुए और शिखर धवन को कोहली का आचा साथ मिला। कोहली इनिंग्स की सेकण्ड लास्ट बॉल पर आउट हुए बीच में हार्दिक पंड्या ने तगड़ी इनिंग्स खेली और हाफ़ सेंचुरी से बस 2 कदम की दूरी पर आउट हुए इंडिया ने कुल 352 रन बनाए।

इस मैच के दौरान तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं स्क्रीन पर स्पिनर ऐडम ज़ैम्पा दिखाई पड़ रहे थे। और वो बॉल फ़ेंकने की तैयारी कर रहे थे इसमें वो फ़ील्डिंग सेट करते हुए हाथ में बॉल को घुमाते दिख रहे हैं। वो बॉल को हाथ में घुमाते हुए एक हाथ जेब में डालते हैं फिर उस हाथ में गेंद को लेकर दुसरे हाथ को जेब में डालते हैं. अव्वल तो ये कि रेगमाल से बॉल की छेड़छाड़ अगर हो भी रही है तो उससे ज़ैम्पा को कोई फायदा नहीं होगा क्यूंकि वो एक स्पिनर हैं और बॉल की एक सतह को रगड़ने से रिवर्स स्विंग में मदद मिलती है।

मुझे नहीं लगता है कि ज़ैम्पा सिर्फ़ थोड़ी सी ड्रिफ्ट मिलने के लिए इतना बड़ा कदम उठाएंगे. इसके साथ ही ठंड में इतनी ड्रिफ्ट मिलनी भी मुश्किल ही है। फिर सवाल ये आएगा कि ज़ैम्पा जेब में हाथ क्यूं दाल रहे थे. इसका एक जवाब ये है कि उनका हाथ है और जेब भी उनकी है. वो जब मर्ज़ी आये, जेब में हाथ दाल सकते हैं। दूसरा जवाब ये है कि इंग्लैण्ड में भले ही कहने को ‘समर’ चल रहा है लेकिन वहां अच्छी ख़ासी ठंड है. हमने लगातार देखा है कि कितने ही फ़ील्डर स्वेटर पहन कर मैदान पर उतर रहे हैं। ज़ैम्पा लगा तार गेंद फ़ेंकने से पहले अपने हाथ पर धीरे से फूंक मार रहे थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »