29 Mar 2024, 02:03:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

शतक लगाने के चक्कर में जैसन रॉय ने अंपायर को किया चित्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2019 12:27AM | Updated Date: Jun 9 2019 12:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में आज मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों देशों के बीच टूर्नामेंट का यह 12वां मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन के मैदान पर खेला जा रहा हैं। इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों ही टीमों का विश्व कप में यह तीसरा मुकाबला हैं। रॉय ने लगाया शानदार शतकवर्ल्ड कप के इस मुकाबलें की शुरुआत बांग्लादेश के टॉस जीतने के साथ हुई और टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बांग्लादेश के हित में नहीं गया और पहले ही विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को लाजवाब शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े. जॉनी बेयरस्टो (51) पर आउट होने के बाद भी जेसन रॉय ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी को कारी रखा और देखते ही देखते अपने वनडे करियर का 9वां शतक पूरा कर लिया. 28 वर्षीय जेसन रॉय का विश्व कप पहला ही शतक रहा। जेसन रॉय के बेहतरीन शतक के बाद एक अजीब सी घटना मैदान पर देखने को मिली. दरअसल इंग्लैंड की पारी के 26.5 ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर जेसन रॉय ने एक सिंगल के साथ अपना नौवां शतक पूरा किया।

जेसन रॉय ने जैसे ही शॉट खेला, वह रन लेने के लिए दौड़ पड़े. जेसन रॉय की नजरें सिर्फ गेंद पर बनी हुई थी और जैसे ही वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे वह पर खड़े अंपायर जोल विल्सन से टकरा गये। जोल विल्सन और जेसन रॉय की काफी जोरदार टक्कर देखने को मिली और टक्कर के तुरंत बाद अंपायर जोल विल्सन नीचे गिर गये. जैसे ही यह घटना घटी, वैसे ही मैदान पर मौजूद हर एक खिलाड़ी और मैच को देख रहे दर्शक जोर जोर से हंसने लगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »