25 Apr 2024, 09:52:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रबाडा ने कहा 'नासमझ' तो विराट बोले - उनसे मिलकर करूंगा बात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 5 2019 1:48PM | Updated Date: Jun 5 2019 1:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के उन्‍हें 'नासमझ' कहने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि वह इस बारे में सार्वजनिक मंच पर कुछ नहीं कहेंगे। इसके बजाय वह उनसे मिलकर सभी मुद्दों पर बात करना चाहेंगे। कोहली ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में यह बयान दिया। बता दें कि रबाडा ने पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू में कोहली के बर्ताव को 'नासमझी भरा' बताया था। 
 
कोहली ने कहा, 'मैं रबाडा के खिलाफ बोलने के लिए प्रेस कांफ्रेंस का इस्‍तेमाल नहीं करूंगा। यदि मेरे और रबाडा के बीच बात होनी है तो हम मिलकर यह कर सकते हैं। वह एक काबिल गेंदबाज है, वह विपक्षी टीमों को तहस-नहस कर देने की क्षमता रखते हैं। इसलिए हमें उसका सामना सोच-समझकर करना होगा। 
 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी से भी कोहली पर रबाडा के कमेंट का सवाल किया गया। उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्‍होंने किस संबंध में यह बात कही। रबाडा ने कोहली के बारे में जो कहा उस पर मैं टिप्‍पणी नहीं कर सकता। बता दें कि क्रिकेटमंथली को दिए इंटरव्‍यू में रबाडा ने विराट कोहली को नासमझ बताया था। उन्‍होंने आईपीएल 2019 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले का जिक्र करते हुए यह बयान दिया।  उन्‍होंने कहा था कि जब कोई कोहली को कुछ कहता है तो उसे गुस्‍सा आ जाता है जो कि नासमझी है। 
 
रबाडा ने कहा था, 'वास्‍तव में मैं गेम की रणनीति के बारे में सोच रहा था लेकिन विराट ने मुझे चौका लगाया और फिर उसने कुछ कहा। और जब आप उससे वापस कुछ कहते हैं तो वह गुस्‍सा हो जाता है। मैं उसे समझ नहीं पाया।  हो सकता है वह इसलिए करता है क्‍योंकि उसे इससे मदद मिलती है लेकिन मेरे हिसाब से यह काफी अपरिपक्‍व बर्ताव है। वह एक शानदार खिलाड़ी है लेकिन वह गाली नहीं सुन सकता। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »