29 Mar 2024, 06:56:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया को घायल दक्षिण अफ्रीका से रहना होगा सावधान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 5 2019 12:45AM | Updated Date: Jun 5 2019 12:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सॉउथम्टन। खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में बुधवार को अपना अभियान शुरू करते समय घायल दक्षिण अफ्रीका के पलटवार से सावधान रहना होगा। भारत का विश्व कप में यह पहला मैच होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। विश्व कप शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है और भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपना अभियान शुरू करना है। अन्य नौ टीमें कम से कम एक-एक मैच खेल चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका का यह तीसरा मैच होगा जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेल लिए हैं। विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने विश्व कप से पहले अपना आखिरी अभ्यास मैच 28 मई को खेला था और उसे एक सप्ताह के इंतजार के बाद अपना अभियान शुरू करने का बेताबी से इंतजार है, लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका से सावधान रहना होगा, जिसकी स्थिति लगातार दो मैच हारने के बाद घायल शेर जैसी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को यदि विश्व कप में बने रहना है तो उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा। टीम इंडिया की स्थिति भी एक ऐसे शेर की है, जो अपने शिकार पर झपटने का इंतजार कर रहा है और इस मुकाबले में वह मनोबल में टूट चुकी दक्षिण अफ्रीका का शिकार करना चाहेगा। 

भारत के सामने छठे नंबर के बाद बल्लेबाजी की समस्या
टॉप आर्डर में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद लोकेश राहुल उतरेंगे। राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार शतक बनाकर चौथे नंबर की समस्या का समाधान कर दिया है। पांचवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी उतरेंगे, जिन्होंने भी बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक बनाया था। छठे नंबर पर आलराउंडर हार्दिक पंड्या रहेंगे। भारत की समस्या छठे नंबर के बाद शुरू होती है। क्या वह इसके बाद पार्ट टाइम आॅफ स्पिन करने वाले आलराउंडर केदार जाधव को उतारे या फिर लेफ्ट आर्म स्पिन करने वाले रवींद्र जडेजा के अनुभव को तरजीह दे, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार में सम्मान बचाने वाला अर्धशतक बनाया था। इसके साथ ही भारतीय टीम प्रबंधन को यह भी देखना है कि वह अपनी स्पिन जोड़ी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दोनों को उतारे या फिर इनमें से एक को उतार कर जडेजा की लेफ्ट आर्म स्पिन पर भरोसा करे।
‘घायल’ होने के बावजूद खतरनाक है अफ्रीका: विराट 
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोेहली विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की टीम को खतरनाक मानते हैं और उनका कहना है कि यह टीम ‘घायल’ होने के बावजूद मुश्किल टीम है। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, बेशक तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्वकप से बाहर हो गए हैं और दूसरे तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिदी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे, इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका एक खतरनाक टीम है और हम उसे हल्के में नहीं लेंगे। भारतीय कप्तान ने साथ ही आॅलराउंडर केदार जाधव को इस मैच के लिए फिट घोषित करार दिया। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह अंतिम एकादश में जगह बना पाएंगे या नहीं। 
रबाडा की टिप्पणी पर यहां बोलने की जरूरत नहीं 
विराट ने अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की उन पर की गई टिप्पणी पर कहा है कि इस पर संवाददाता सम्मेलन में बोलने की कोई जरूरत नहीं है। रबाडा ने विराट को हाल ही में अपरिपक्व बताया था और कहा था कि वह विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर कहासुनी करते हैं, लेकिन अगर कोई उनके साथ ऐसा करता है तो उन्हें अच्छा नहीं लगता। रबाडा आईपीएल में विराट के साथ हुई कहासुनी के बारे में बात कर रहे थे। 
मुक्केबाज जोशुआ से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे: गिब्सन 
बांग्लादेश के हाथों मिली शर्मनाक हार से आलोचनाओं में घिरी दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि टीम विश्वकप के आगामी मैचों में ब्रिटिश मुक्केबाज एंथनी जोशुआ से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेगी। गिब्सन ने कहा कि उनकी टीम ओवल में रविवार को हुए मुकाबले में मिली हार से उबरकर अपना मनोबल ऊंचा करेगी और आगे बढ़ेगी। कोच ने कहा कि उनकी टीम को अब मुक्केबाज एंथनी जोशुआ के जज्बे से प्रेरणा लेनी होगी और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने पर ध्यान देना होगा। गिब्सन ने कहा कि शनिवार को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मुक्केबाज जोशुआ को भी अनजान से मैक्सिकन मुक्केबाज एंडी रूइज जूनियर से हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा, मेरे अंदर कोई गुस्सा नहीं है। जोशुआ जैसे मुक्केबाजÞ को भी कम अनुभवी अनजान खिलाड़ी से हार झेलनी पड़ी थी। यह एक खेल है और इसमें कोई भी जीत सकता है।
रोहित-धवन से अच्छी शुरुआत की उम्मीद
भारत को अपने दोनों अनुभवी ओपनरों शिखर और रोहित से अच्छी शुरुआत की दरकार रहेगी क्योंकि दोनों ने अभ्यास मैचों में निराश किया था। इंग्लैंड की पिचों पर अच्छी शुरुआत बहुत जरूरी है जिससे आगे आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव काम रहे। दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली के लिए यह परीक्षा की सबसे बड़ी घड़ी है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन यदि उन्हें महान बनना है तो उन्हें विश्व कप जीतना होगा। विराट टूर्नामेंट में विजयी शुरआत करना चाहेंगे ताकि टीम आत्मविश्वास के साथ विश्व कप में अपने सफर को आगे बढ़ा सके।
चोटिल स्टेन बाहर, हेंड्रिक्स टीम में 
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच से पहले विश्वकप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है। स्टेन चोट के कारण इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बयान के मुताबिक कंधे की चोट के कारण वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। इससे पहले चोट के कारण स्टेन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए सत्र को बीच में ही छोड़ना पड़ा था। स्टेन का बाहर होना दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »