25 Apr 2024, 10:51:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंग्लैंड खिलाफ पाकिस्तान ने बनाया 348 रन का विशाल स्कोर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 3 2019 8:26PM | Updated Date: Jun 3 2019 8:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नाटिंघम। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज से मिली शर्मनाक हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मोहम्मद हफीज (84), बाबर आजम (63) और कप्तान सरफराज अहमद (55) के शानदार अर्धशतकों से सोमवार को विश्व की नंबर एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप मैच में 50 ओवर में आठ विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर बना लिया। पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में मात्र 105 रन पर ढेर हो गयी थी लेकिन इस मैच में उसके शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटौरे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इसी उम्मीद के साथ पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया कि उसके गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजी को फिर दबाव में ला देंगे लेकिन पाकिस्तान ने वापसी करने का गजब का जज्बा दिखाया।

अनुभवी हफीज ने 62 गेंदों पर 84 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए। बाबर आजम ने 66 गेंदों पर 63 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। सरफराज ने 44 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। ओपनर इमाम उल-हक ने 58 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 44 रन बनाए जबकि फखर जमान ने 40 गेंदों पर 36 रन में छह चौके लगाए। आसिफ अली 14 रन बनाकर आउट हुए। हसन अली और शादाब खान 10-10 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान के स्कोर में 20 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। इमाम उल-हक और जमान ने पहले विकेट के लिए 82 जोड़े। आजम और हफीज ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। हफीज ने फिर अपने कप्तान सरफराज के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इन साझेदारियों ने पाकिस्तान को मजबूत स्कोर पर पहुंचाने में मदद की। यह मैच उस पिच पर खेला जा रहा है जिस पर इंग्लैंड ने दो बार विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाया है।

पाकिस्तान की वेस्टइंडीज के खिलाफ हालत को देखकर इंग्लैंड टॉस जीतने के बावजूद इस तथ्य को नजरअंदाज कर गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में पिच अलग थी और इस मैच के लिए पिच दूसरी थी जिसपर इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन का विशाल स्कोर बनाया था जबकि उसने इससे पहले 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इसी पिच पर तीन विकेट पर 444 रन बनाये थे। पाकिस्तान के 348 रन विश्वकप में किसी भी टीम का शतक के बिना सवाधिक स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 के विश्वकप में यूएई के खिलाफ शतक के बिना छह विकेट पर 341 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 71 रन पर तीन विकेट लिए और साथ ही चार कैच भी लपके। वह वनडे में इंग्लैंड की तरफ से किसी मैच में चार कैच लपकने वाले पहले फील्डर बन गए। मोईन अली ने 50 रन पर तीन विकेट और मार्क वुड ने 53 रन पर दो विकेट लिए जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 79 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए।   

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »