24 Apr 2024, 05:58:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

World Cup : आज इंग्लैंड से भिड़ेगा पाकिस्तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 3 2019 12:11PM | Updated Date: Jun 3 2019 12:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नॉटिंघम। विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड तथा पाकिस्तान के बीच सोमवार को होने वाला विश्व कप मुकाबला नॉटिंघम की उस पिच पर खेला जाएगा जो विश्व रिकॉर्ड स्कोरों के लिए जानी जाती है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के गेंदबाजों को इस पिच पर काफी सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इस पिच पर इंग्लैंड ने सर्वाधिक वनडे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड दो बार तोड़ा है। इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन का विशाल स्कोर बनाया था, जबकि उसने इससे पहले 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाए थे।
 
एशिया की टीमों को अब तक इस पिच पर करना पड़ा है संघर्ष
यह पिच उस पिच से पूरी तरह अलग है जिस पर पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 105 रन पर लुढ़क गई थी, लेकिन पाकिस्तान मौजूदा समय में वनडे क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पिच पर वापसी की उम्मीद कर सकता है। इस विश्व कप के लिए माना जा रहा था कि विशाल स्कोर बनेंगे, लेकिन एशिया की टीमों को अभी तक संघर्ष करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 105 और श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 रन ही बना पाई थी, जबकि अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 38.2 ओवर में 207 रन बनाए थे।
 
वुड को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड इस मुकाबले में पाकिस्तान को परेशानी में डालने के लिए एकादश में मार्क वुड को शामिल कर सकता है जो आर्चर जितने ही तेज माने जाते हैं। वुड ने शनिवार को नेट्स पर पूरी गति के साथ गेंदबाजी की थी और वह चयन के लिए फिट और उपलब्ध हैं। यदि वुड को एकादश में शामिल किया जाता है तो लियाम प्लंकेट को बाहर बैठना पड़ सकता है, हालांकि उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिस वोक्स ने पांच और आर्चर ने सात ओवर डाले थे, इसलिए दोनों ताजा दम और खेलने के लिए तैयार हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प ने कहा कि वुड को खेलने पर चर्चा की जाएगी और इस पर कप्तान फैसला करेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »