25 Apr 2024, 11:36:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विडीज के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 31 2019 7:42PM | Updated Date: May 31 2019 7:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नॉंटिघम। तेज गेंदबाज ओशन थॉमस और कप्तान जेसन होल्डर की कहर बरपाती गेंदों और धुरंधर ओपनर क्रिस गेल के आतिशी अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को विश्वकप मुकाबले में शुक्रवार को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से हरा दिया। दो बार के पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवर में 105 रन पर ढेर करने के बाद 13.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 108 रन बनाकर विश्वकप में विजयी आगाज किया। पाकिस्तान को इस तरह वनडे में लगातार 11वीं हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने काफी खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया जिसके बाद उसके गेंदबाजों के पास बचाव करने के लिये कुछ भी नहीं रह गया। थॉमस और होल्डर के शानदार प्रदर्शन को गेल ने परवान चढ़ाया और मात्र 34 गेंदों में छह चौकों तथा तीन छक्कों की मदद से 50 रन ठोक डाले।

गेल का वनडे में यह लगातार छठा अर्धशतक था और वह लगातार छह अर्धशतक बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गये। पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम लगातार नौ अर्धशतक का विश्व रिकार्ड है। गेल ने अपनी टीम को तूफानी शुरूआत दी और चौथे ओवर में हसन अली पर लगातार दो छक्के जड़े। उन्होंने 10वें ओवर में वहाब रियाज पर एक छक्का और दो चौके लगाये। वेस्टइंडीज का पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा जब शाई होप को मोहम्मद आमिर ने आउट किया। आमिर ही कुछ प्रभावशाली गेंदबाज दिखाई दे रहे थे। अगर पाकिस्तान के पास एक अच्छा स्कोर होता तो आमिर विडीज को संकट में डाल सकते थे। आमिर ने डैरेन ब्रावो को शून्य और फिर गेल को भी आउट किया। गेल का विकेट टीम के 77 के स्कोर पर गिरा। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 14वें ओवर में जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।

पूरन ने वहाब रियाज की गेंद पर विजयी छक्का मारा। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने छह ओवर में 26 रन पर तीन विकेट लिये। पाकिस्तान ने इस तरह अक्टूबर 1987 से मार्च 1988 तक लगातार 10 वनडे हारने के अपने रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। यह उसकी लगातार 11वीं वनडे हार थी। पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन विश्वकप में भी जारी रहा और उसकी टीम टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुये 22 ओवर के अंदर ही निपट गयी। पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और बाबर आजम ने सर्वाधिक 22-22 रन बनाये जबकि मोहम्मद हफीज ने 16 और 10वें नंबर के बल्लेबाज वहाब रियाज ने 18 रन बनाये। अपना पहला विश्वकप खेल रहे 22 साल के तेज गेंदबाज ओशन थॉमस ने 5.4 ओवर में 27 रन देकर चार विकेट, कप्तान होल्डर ने पांच ओवर में 42 रन पर तीन विकेट, आंद्रे रसेल ने तीन ओवर में चार रन पर दो विकेट और शेल्डन कोट्रेल ने चार ओवर में 18 रन पर एक विकेट लिया।

इस तरह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी को पूरी तरह तहस नहस कर दिया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिकने का जज्बा नहीं दिखाया और उसके आखिरी छह बल्लेबाज मात्र 30 रन जोड़कर पवेलियन लौट गये। पाकिस्तान को विश्वकप से पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान ने चौंकाया था जबकि उसका एक अभ्यास मैच वर्षा के कारण रद्द रहा था। पाकिस्तान ने विश्वकप से पहले इंग्लैंड की जमीन पर पांच मैचों की सीरीज में 0-4 से शिकस्त झेली थी और विश्वकप के अपने शुरूआती मुकाबले में उसका बोरिया बिस्तरा बंधने में ज्यादा समय नहीं लगा। पाकिस्तान को अपने फार्म में चल रहे ओपनर इमाम उल हक से खासी उम्मीदें थीं लेकिन वह मात्र दो रन बनाकर कोट्रेल का शिकार बन गये। जमान को रसेल ने बोल्ड किया जबकि बाबर आजम को थॉमस ने पवेलियन भेज दिया। रसेल ने हैरिस सोहेल का विकेट झटका और इसके बाद होल्डर और थॉमस की जोड़ी ने पाकिस्तान की पारी को तहस नहस कर दिया। होल्डर ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को आठ रन पर आउट किया और इमाद वसीम तथा हसन अली का विकेट भी झटका। थॉमस ने हफीज, शादाब खान और वहाब रियाज को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान की पारी 21.4 ओवर में सिमट गयी और वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »