20 Apr 2024, 15:43:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पस्त पाकिस्तान के सामने मजबूत विंडीज की चुनौती

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2019 3:53PM | Updated Date: May 30 2019 3:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। अभ्यास मैच में अपने धाकड़ बल्लेबाजों की ताकत दिखा चुकी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम शुक्रवार को आईसीसी विश्वकप-2019 में अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी जो पिछले निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद उलटफेर करने में माहिर मानी जाती है नॉंटिघम के ट्रेंट ब्रिज में पाकिस्तान और विंडीज की टीमें एक दूसरे के खिलाफ विश्वकप की शुरूआत सफलता के साथ करने उतरेंगी। दोनों ही टीमों की सबसे बड़ी कमजोरी इनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है लेकिन अपने दिन ये बड़े उलटफेर करने से चूकती नहीं जिससे किसी भी बड़ी टीम को हराने का माद्दा रखती हैं। हालांकि मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार विंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ भारी माना जा रहा है

जिसने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ विश्वकप से पूर्व अपने अभ्यास मैच में 49.2 ओवर में ही 421 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था और उसके खिलाड़यिों का दावा है कि वे मुख्य मुकाबलों में इस आंकड़े को 500 तक भी पहुंचा सकते हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान की तैयारी को आईसीसी टूर्नामेंट के हिसाब से औसत दर्जे का कहा जा सकता है जिसका अभ्यास मैचों में प्रदर्शन खराब रहा। 1992 की चैंपियन पाकिस्तान को विश्वकप में पदार्पण कर रही अफगानिस्तान की गैर अनुभवी टीम ने हार का शर्मनाक घूंट पिला दिया जिसने टूर्नामेंट की शुरूआत से पूर्व ही उसे मनोवैज्ञानिक दबाव में ला दिया है। वहीं बंगलादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में उसे गलतियां सुधारने का मौका ही नहीं मिला जो बारिश से रद्द रहा था। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »