18 Apr 2024, 23:18:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

World Cup : मैदान में उतरते ही इयोन मॉर्गन रचेंगे इतिहास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2019 1:34PM | Updated Date: May 30 2019 1:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के लिए गुरुवार को ओवल में 12वें विश्व कप के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला प्रारंभिक मुकाबला यादगार बन जाएगा। मॉर्गन इस मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही इतिहास रच देंगे, क्योंकि वे इंग्लैंड की तरफ से 200 इंटरनेशनल वनडे मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
 
वास्तव में यह 32 वर्षीय मॉर्गन का 223वां इंटरनेशनल वनडे मैच होगा, लेकिन उन्होंने शुरुआती 23 वनडे मैच आयरलैंड की तरफ से खेले थे। मॉर्गन ने 2006 से 2009 के बीच आयरलैंड की तरफ से 23 वनडे में 35.42 की औसत से 744 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू 2009 में किया। वे इंग्लैंड की तरफ से 199 मैचों में 40.21 की औसत से 6233 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 11 शतक और 40 अर्द्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 124 है। इस तरह वे इंटरनेशनल करियर में कुल 222 वनडे मैचों में 39..64 की औसत से 6977 रन बना चुके हैं।
 
मॉर्गन इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वे 199 मैचों के साथ शीर्ष पर है जबकि पॉल कॉलिंगवुड 194 मैचों के साथ दूसरे और जेम्स एंडरसन 194 मैचों के साथ तीसरे क्रम पर हैं। यदि दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल वनडे मैच खेलने की बात की जाए तो भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 463 मैचों के साथ पहले नंबर पर है। उन्होंने इन मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 49 शतक जड़े और 149 विकेट भी लिए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »