29 Mar 2024, 21:30:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वर्ल्‍ड कप में नहीं मिला मौका तो बगावत पर उतरा ये खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2019 5:57PM | Updated Date: May 21 2019 5:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ वनडे सीरिज खेली जिसमें उसे 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप की टीम में तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए है। टीम में मोहम्मद आमिर और वहाब रिजाय को शामिल किया गया है। दोनों तेज गेंदबाजों को पहले चयनित 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। 
 
पाकिस्तान टीम में तेज गेंदबाज जुनैद खान और ऑलराउंडर फहीम अशरफ की जगह इन दोनों खिलाड़ियो को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरिज में पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। पाकिस्तान ने चारों मैच में हाई स्कोर किया था लेकिन खराब फिल्डिंग और लचर गेंदबाजी के कारण टीम मैच नहीं जीत पाई। 
 
वहीं पाकिस्तान विश्व कप टीम से बाहर होने पर जुनैद खान ने इसका विरोध जताया है। उन्होंने मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपनी एक फोटो ट्विटर पर शेयर कि है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं, सच कड़वा होता है। जुनैद ने पाकिस्तान की तरफ से 76 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 5.35 की इकॉनमी के साथ 110 विकेट झटके हैं। बता दें, पाकिस्तान टीम ने विश्व कप के लिए पहले चयनित 15 सदस्यीय टीम में तीन बदलाव किए है। 
 
वर्ल्‍ड कप के लिए टीम - रफराज अहमद, आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमां, हैरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »