19 Apr 2024, 18:31:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

12 सबसे महंगे अंपायर करेंगे विश्व कप में अंपायरिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2019 2:16AM | Updated Date: May 21 2019 2:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हर चार साल बाद आयोजित होता है और यह अब 30 मई से इंग्लैंड में एक बार फिर से आयोजित होना है। जिसमे कुल 10 देशों की टीमें हिस्सा लेगी। जिसमे से भारतीय टीम भी एक होगी। विश्व कप 2019 में अंपायरिंग करने वाले 12 अंपायर के बारे में ही बताएंगे।

अलीम डार- अलीम डार पाकिस्तान के है। उन्होंने इससे पहले भी 2003, 2007 और 2011 विश्व कप में अंपायरिंग की है। 2009 और 2010 में वह लगातार अंपायर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी जीत चुके हैं। बता दें, कि उनके एक वनडे मैच की फ़ीस करीब 2200 डॉलर है। उन्हें आईसीसी की तरफ से सालाना 31 लाख 63 हजार का वेतन भी मिलता है।
नाइजेल लॉन्ग- नाइजेल लॉन्ग दुनिया के दूसरे सबसे महंगे अंपायर हैं। जानकारी के मुताबिक, वह एक वनडे मैच का करीब 2200 डॉलर (1, 54, 641 रूपये) चार्ज करते हैं। उन्हें भी आईसीसी की तरफ से सालाना 31 लाख 63 हजार का वेतन भी मिलता है।
पॉल रीफेल- पॉल रीफेल 1999 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। उन्हें भी एक वनडे मैच के करीब 2200 डॉलर (1, 54, 641 रूपये) मिलते हैं। वहीं उन्हें भी आईसीसी की तरफ से सालाना 45000 डॉलर का वेतन मिलता है।
क्रिस गैफ्ने- क्रिस गैफ्ने भी एक वनडे मैच की फ़ीस करीब 2200 डॉलर (1, 54, 641 रूपये) लेते हैं। वहीं उन्हें भी आईसीसी की तरफ से सालाना 45000 डॉलर  का वेतन मिलता है।
इयान गुल्ड- इयान गुल्ड ने इंग्लैंड की टीम के लिए 1983 का विश्व कप खेला हुआ हैं। उन्हें एक वनडे मैच में अंपायरिंग करने के 2200 डॉलर मिलते हैं। वहीं उन्हें भी आईसीसी की तरफ से सालाना 35000 डॉलर का वेतन भी मिलता है।
कुमार धर्मसेना- श्रीलंकाई टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्हें आईसीसी की तरफ से एक वनडे मैच का 2200 डॉलर मिलता है। वहीं आईसीसी की तरफ से सालाना 35000 डॉलर का वेतन भी मिलता है।
रिचर्ड इलिंगवर्थ- रिचर्ड इलिंगवर्थ इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट खेले हुए हैं। उन्हें आईसीसी की तरफ से एक वनडे मैच का 2200 डॉलर मिलता है। वहीं आईसीसी की तरफ से सालाना 35000 डॉलर का वेतन भी मिलता है।
रिचर्ड केटलबरो- रिचर्ड इलिंगवर्थ ने भी इंग्लैंड का काउंटी क्रिकेट खेला हुआ हैं। उन्हें आईसीसी की तरफ से एक वनडे मैच का 2200 डॉलर मिलता है। वहीं आईसीसी की तरफ से सालाना 35000 डॉलर का वेतन भी मिलता है।
ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड- ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में खेल चुके ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड को एक वनडे मैच का 2200 डॉलर मिलता है। वहीं आईसीसी की तरफ से सालाना 35000 डॉलर का वेतन भी मिलता है।
रॉड टकर- ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में खेल चुके रॉड टकर को एक वनडे मैच का 2200 डॉलर मिलता है। वहीं आईसीसी की तरफ से सालाना 35000 डॉलर का वेतन भी मिलता है।
मराइस इरास्मस- मराइस इरास्मस साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में खेल चुके हैं। उन्हें एक वनडे मैच के लिए 2200 डॉलर मिलता है। वहीं आईसीसी की तरफ से उन्हें सालाना 35000 डॉलर का वेतन भी मिलता है।
सुंदरम रवि- के सुंदरम रवि भी इस विश्व कप में अंपायरिंग करते हुए नजर आयेंगे। उन्हें उन्हें एक वनडे मैच के लिए 2200 डॉलर मिलता है। वहीं आईसीसी की तरफ से उन्हें सालाना 35000 डॉलर का वेतन भी मिलता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »