25 Apr 2024, 00:34:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने से हैरान है ये दिग्‍गज कप्तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 9 2019 11:39AM | Updated Date: May 9 2019 11:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स को 2019 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम पर एक बार विचार करना चाहिए। माइकल वॉन ने ये बात आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबले में ऋषभ पंत द्वारा खेली गई तूफानी पारी के बाद कही। ऋषभ ने हैदराबाद के खिलाफ 21 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से 49 रन बनाए।
 
माइकल वॉन ने ट्विटर लिखा, "कैसे ऋषभ पंत विश्व कप टीम में नहीं है ...... बहुत यकीन है कि भारतीय टीम के पास अभी भी बदलाव करने का काफी समय है ........ !!!!!" बता दें कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 15 अप्रैल को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम ऐलान किया था। इस टीम में ऋषभ पंत को जगह दिनेश कार्तिक को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया। सिलेक्टर्स के इस फैसले पर क्रिकेट जगत में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।
 
आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं, दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन ऋषभ 15 मैचों में 37 की औसत और 163.63 के स्ट्राइक रेट से 450 रन बना चुके हैं। इस सीजन नाबाद 78 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
 
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार, 8 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बनाई। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली ने एक गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 56 और ऋषभ पंत ने 49 रन की शानदार पारी खेली।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »